ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज का 22 जनवरी को होगा उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के लोकार्पण के साथ ही, समस्तीपुर में भी श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी लोकार्पण होगा। इसके संबंध में तैयारी शुरु हो चुकी है।हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से तिथि की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन 22 जनवरी को मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने की संभावना है। यह मेडिकल कॉलेज देश में एकमात्र होगा, जिसका नाम श्रीराम जानकी के नाम पर रखा गया है। इस अस्पताल का लाभ अयोध्या के साथ-साथ समस्तीपुर के निवासियों के लिए होगा। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज और जाँच की सुविधा को लेकर तैयारी की है, और इसके लिए बिहार सरकार ने प्राचार्य और अधीक्षक की नियुक्ति की है।अब मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है। इसके तहत, समस्तीपुर जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा डॉक्टर, जीएनएम, एएनएम, फार्मासिस्ट, पारा मेडिकल स्टॉफ, चतुर्थवर्गीय कर्मी आदि की नियुक्ति के लिए विभागीय प्रक्रिया तेजी से चल रही है। यह जानते हैं कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का निर्माण समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में किया गया है, जिसे नरघोघी मठ ने प्रदान किया है, जिसके कारण कॉलेज का नाम श्रीराम जानकी के नाम पर रखा गया है।
नए मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का संचालन प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शुरू किया जाएगा। तिथि की पुष्टि के साथ ही, सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक और संध्या में तीन बजे से पांच बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी अब अंतिम चरण में है।

Related posts

विधायक रणविजय साहू ने 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया

ETV News 24

बाइक से गिरी महिला जख्मी रेफर

ETV News 24

भाजपाईयों में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का तांता जारी

ETV News 24

Leave a Comment