ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

जमीन को लेकर भाजपा जिला मंत्री के भाईयों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

*पांच लोग घायल,गम्भीर हालत में रैफर*

*भाजपा जिला मंत्री के भाइयों सहित पांच के विरुद्ध दी तहरीर*

किशनी थाना क्षेत्र के शमशेरगंज में सत्ता की हनक में जमीनी विवाद में दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी।फायरिंग में दो महिलाओं,एक बच्चे सहित पांच लोगों के गोली लग गयी।सभी घायलों को सैफई व जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है।

शमशेरगंज में विद्याराम बाथम पुत्र सूबेदार व भाजपा जिला मंत्री ओमजी दुबे के बीच जमीन का विवाद चल रहा है।शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल रेनूबाला व पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की नापतौल हुई।राजस्वकर्मियों व पुलिस के जाने के बाद विद्याराम बाथम के परिजन घूरे को इकट्ठा कर रहे थे।तभी अचानक भाजपा जिला मंत्री के भाई अंकित व श्रीओम पुत्रगण सुरेंद्र दुबे,कुक्कू पुत्र शिवनंदन व छन्नू पुत्र रविन्द्र,मोहन पुत्र कुक्कू ने अचानक लाइसेंसी व नाजायज असलाह से हमला बोल दिया।ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में भगदड़ मच गई।फायरिंग से राकेश बाथम पुत्र पातीराम 36 वर्ष,उर्मिला देवी बाथम पत्नी विद्याराम बाथम उम्र 60 वर्ष,विनीता बाथम पत्नी राजेश बाथम उम्र 26 वर्ष,सोनपाल बाथम पुत्र बेंचेलाल बाथम उम्र 35 वर्ष व वहां से गुजर रहे 14 वर्षीय रिहान पुत्र रियासत अली के भी गोली लग गयी।सूचना पर एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी पर लाया गया।जहां डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया।थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,एसएसआई जैकब फर्नांडिस भारी पुलिस बल के साथ सीएचसी पर पर पहुंच गए।उन्होंने घटना के बारे में घायलों से बात की।एसडीएम राम नारायण भी मौके पर पहुंच गए।पीड़ित विद्याराम बाथम ने थाने पर पांचों आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

कृषि कानून के विरोध मे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना

ETV News 24

आर्यावर्त बैंक से चंद कदमों पर छीना गया रुपयोअं से भरा झोला

ETV News 24

करहल में व्यापारी सेमीनार हुआ सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment