ETV News 24
उत्तर प्रदेशदेवबन्द

कृषि कानून के विरोध मे किसानों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना

देवबंद साहरनपुर यू पी
रिपोर्ट/ मु० मुजक्किर अहमद

कृषि कानूनो और किसानो कि विभिन्न समस्याओं को लेकर आज गन्ना सोसायटी प्रागण में पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने एक पंचायत कि पंचायत में पहुचे बसपा सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने बताया कि यहां पर किसान कृषि कानूनो कि वापसी और एम एसपी पर भी एक कानून बनाया जाए इसी को लेकर आज गन्ना सोसायटी में किसान इकठ्ठा हुए है उन्होने बताया कि किसानो कि एक मांग यह भी है कि जो पैसा गन्ने का शुगर मिलो पर बकाया है उसको वापस किया जाए और जितने दिन इनका पैसा मिलो पर बाकी रहा है उसका ब्याज़ भी दिया जाए
गन्ना सोसासटी से पश्चिम मुक्ति मोर्चा के सदस्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और मांगो को लेकर रेलवे ट्रेक पर बैठ गये हालाकि सुबह से ही आलाधिकारी स्टेशन पर ही मौजूद थे और सुरक्षा कि दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा पश्चिम मुक्ति मोर्चा ने उपज़िलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन केन्द्र सरकार को भेजा ज्ञापन देकर सभी किसान रेलवे ट्रेक से हट गये और अपने अपने घरो को चले गये।

Related posts

अंजली फिल्म प्रोडक्शनश एवं सिटीसीएस फैमली एनजीओ कें संयुक्त टीम के माध्यम से कहा गया बिना पुष्टि शेयर किया गया मैसेज या पोस्टर के माध्यम से फेक मैसेज को शेयर न करने की अपील

ETV News 24

भाजपा विधायक कुंवर ब्रिजेश ने देवबंद कोतवाली पहुंच नवनिर्मित महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और महिला डेस्क का उद्घाटन किया

ETV News 24

योगी जी मेरी मदद करो ” परेशान शहीद सैनिक के पिता ने लगाई गुहार

ETV News 24

Leave a Comment