ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

माघ मास आरंभ के अवसर पर महामना सेवा संस्थान से आए हुए पंडित दीपक झा शास्त्री के द्वारा श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ, गौरी शंकर सीता राम जय हनुमान जय जय हनुमान मंत्र उच्चारण के साथ आरंभ हुआ

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

माघ मास आरंभ के अवसर पर महामना सेवा संस्थान से आए हुए पंडित दीपक झा शास्त्री के द्वारा श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ, गौरी शंकर सीता राम जय हनुमान जय जय हनुमान मंत्र उच्चारण के साथ आरंभ हुआ। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत मूसेपुर ब्रह्म स्थान के प्रांगण में स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से अष्टयाम महायज्ञ आरंभ हुआ, जिस पावन अवसर पर सर्वप्रथम दर्जोनो कुमारी कन्याओं के साथ कलश शोभायात्रा निकाला गया जो लोगोटिया घाट से चल बोझकर यज्ञ स्थल पर पहुंचा फिर कलश स्थापना के साथ यज्ञ आरंभ हुआ , इस पावन अवसर पर सतो राय, मंगल राय,दीपक राय, अमीरचंद राय,बिट्टू कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार,मोहन राय, सुधीर राय, जितेंद्र राय, दिनेश राय, भोला राय पैक्स अध्यक्ष, आदि गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Related posts

अखिल भारतीय कुर्मी एकता मंच का जिला कार्यालय तथा संपर्क कार्यालय के रूप में उद्घाटन किया गया

ETV News 24

24 घंटे में हत्या में सामिल लोगों की हुई गिरफ्तारी के बाद,मृतिका कि पहचान हेतु फोरेंसिक टीम ने लिया अवसेस

ETV News 24

आकाशीय बिजली कि आवाज से हुआ हार्ट फेल*अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे चहेते लोग

ETV News 24

Leave a Comment