ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर मे कोर्ट कैम्पस में वकील पर धारदार हथियार से हमला

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर :शहर मे दीनदहारे कोर्ट कैंपस मे वकील पर हुआ जानलेवा हमला!.
आरोपी को वकीलों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया!
व्यवहार न्यायालय परिसर में उस समय अफरातफरी की स्थिति मच गई जब एक शख्स के द्वारा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजू राज के ऊपर तेज नुकीले हथियार से अचानक जानलेवा हमला कर दिया गया।वकील के गले पर जख्म हुआ है।गनीमत यह रही कि खतरे को भांप कर वकील ने अपना बचाव किया।जिससे उनके गले पर गहरा जख्म नही हुआ।पीड़ित वकील के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के वकील भी जुट गए और आरोपी शख्स को दबोच लिया गया और उसे नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया।पूछताछ में लग रहा था कि हमलावर मानसिक रूप से कुछ बीमार था।क्योंकि हमले के पीछे की कोई वजह वह ठीक से नही बता पा रहा था।पीड़ित वकील का भी कहना था कि वह इसे नही पहचान रहे है और न ही इससे पूर्व की कोई अदावत ही है।वकीलों का आक्रोश इस बात से था कि अक्सर कोर्ट कैम्पस में बड़ी आपराधिक वारदातों के वावजूद पुलिस पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नही कर पा रही है जिससे कोई भी हमला कर दे रहा है। पीड़ित वकील राजू राज के द्वारा इस घटना को लेकर हमलावर के विरुद्ध नगर थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। नगर थाना की पुलिस हमलावर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में हमलावर युवक ने अपना घर नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी और अपना नाम कुंदन कुमार बताया। बताया गया कि वह शहर में पोस्टर-बैनर टांगने का काम करता है। वहीं नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित वकील के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

पुष्पा सहनी ने मोरवा प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं मोरवा अंचलाधिकारि को आवेदन दिया

ETV News 24

भाजपा ने किया पत्रक बितरण

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस ने रामनरेश राय हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई- ताजपुर (हलई ओ०पी०) थाने कीपुलिस ने रामनरेश हत्याकांड का खुलासा करते हुये आरोपी पत्नी एवं बेटा को किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment