ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में काली पट्टी बांध जैन समाज ने निकाला जुलूस

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से
करहल (मैनपुरी)

तीर्थ क्षेत्र सम्बेद शिखर को बचाने हेतु दिया ज्ञापन

भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो के संदेश का अनुसरण करने वाले जैन समाज के लोग भारत सरकार के एक निर्णय से आहत दिखे हैं , जैन धर्म के पवित्र तीर्थ स्थल सम्बेद शिखर जी को भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से समूचे जैन समाज में नाराजगी दिखी है जिसको लेकर आज जनपद मैनपुरी में समस्त जैन समाज के लोग लामबंद हुए हैं जनपद के तमाम कस्वो कुरावली घिरोर मैनपुरी आदि में जैन समाज के लोग काली पट्टी बांध आंदोलन करते नजर आए हैं खासकर कस्बा करहल में जैन धर्म का तीर्थ स्थल श्री सम्मेदशिखर जी को भारत सरकार एवं झारखंड सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने पर आक्रोशित करहल जैन समाज के हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने मौन जुलूस निकाला ,जैन भवन नसियां से हजारों जैन समाज के लोगों ने काली पट्टी बांध जूलूस के रुप में सुभाष गेट सदर बाजार किशनी चौराहा सब्जी मंडी पडाब नगर पंचायत तिराहा आदि का भ्रमणकर तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां माननीय देश के राष्ट्रपति महोदय एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभय राज पांडे को सौंपा ।ज्ञापन में केन्द्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति से पर्यटक स्थल घोषित करने के निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की।
आपको यह भी बताते चलें कि आज सुबह से ही सारे जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने तीर्थ स्थल को बचाने को जुटते नजर आये। जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष धरणीधर जैन ने कहा कि जब तक सरकार अपने निर्णय को बापस नहीं लेगी हम चैन से नहीं बैठेंगे। श्री दिगंबर जैन के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि यदि सरकार द्वारा अपना निर्णय वापिस नहीं लेती है तो समूचा भारत का जैन समाज दिल्ली लालकिले पर धरना प्रदर्शन कर अपना तीर्थ स्थल लेकर रहेगें। वही महिला मंडल की सीमा जैनजखनियां भूंख अनसन करने को आतुर नजर आईं। अशोक कुमार जैन रईस, राजीव जैन सिंघई, मनोज जैन पटवारी, बुलाकी जैन,आलोक बकेबरया,डॉक्टर प्रदीप जैन, विवेक जैन अंशुल रपरिया, वैभव जैन जखनियां, पवन जैन सभासद अमित शास्त्री मुकेश रपरिया, जतिंन जैन रपरिया,सौंनाली रईस, रितू पटवारी, नीलम,प्राची जैन बजाज,रुचि जैन बजाज, का विशेष सहयोग रहा जुलूस में जैन समाज के अलावा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ब्राह्मण समाज के अवधेश कुमार द्विवेदी राजा साहब क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा आदि तमाम जिम्मेदार नागरिक गण जैन समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जुलूस में साथ नजर आये

Related posts

उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई पत्रकार की हत्या के बाद रोष की लहर

ETV News 24

ब्लॉक महोली की रन्नोपुर पंचायत में मिल रहे भ्रष्टाचार के संकेत

ETV News 24

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय का आदेश कोरोना महामारी दृष्टिगत रखते हुए कहा घरों से न निकलने को दिए आदेश

ETV News 24

Leave a Comment