ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

मंत्री जयवीर सिंह ने रेलवे क्रॉसिंग स्थित कैंप कायार्लय पर जन शिकायतें सुनी

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से

मैनुपरी

पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह ने आज करहल रोड रेलवे क्रॉसिंग स्थित कैंप कायार्लय पर जन शिकायतें सुनने के उपरांत कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के समयबद्ध निराकरण के लिए संवेदनशील रहें। शिकायतों का निराकरण व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानकर करें। अधीनस्थों पर निभर्र न रहें बल्कि स्वयं प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लेकर कायर्वाही करें, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होने कहा कि जन-सुनवाई के दौरान संचालित विभिन्न लाभाथीर्परक योजनाओं का लाभ पाने के लिए जो प्राथर्ना पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तत्काल जांच कराकर पात्रता के आधार पर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

आज जन-सुनवाई के दौरान पयर्टन मंत्री के सम्मुख ललूपुर नि. सुरेश कुमार ने गाटा संख्या-977 तथा चकरोड गाटा संख्या-978 पर गांव के ही उपदेश, राजेश द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाकर चक मार्ग को खुलवाने, ग्राम अम्बरपुर नि. अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र कुमार ने धोखाधड़ी व जालसाजी से ठगी कर रू. 18310 लिये जाने, कल्यानपुर पतारा नि. पूजा ने रोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से लीज पर 0.5 एकड़ भूमि उपलब्ध कराये जाने, मु. न्यू गाड़ीवान नि. मुन्नालाल ने शासन द्वारा अन्तजार्तीय विवाहित दम्पत्ति को प्रोत्साहन पुरस्कार मद में धनराशि उपलब्ध कराये जाने, ग्राम हीरापुर नि. रामदास ने अपनी जमीन जिसका गाटा संख्या-1401 से भू-माफिया विपिन यादव, ब्रिज किशोर, रतन आदि के द्वारा अनाधिकृत कब्जे से मुक्त कराने, ग्राम उरथान नि. राम किशन ने खेत की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा।

जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मैनपुरी में दूल्हा-दुल्हन समेत घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को गोली मारकर दी जान—

ETV News 24

उत्तर प्रदेश के राज्य के सभी विश्वविद्यालयों कि परीक्षाएं रद्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया फैसला

ETV News 24

गोरखपुर भाजपा विधायक राधामोहन दास अग्रवाल का बेतुका ब्यान ठाकुरो की चल रही सरकार

ETV News 24

Leave a Comment