ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जेई को स्मार-पत्र सौपकर माले ने वोल्टेज एवं विधुत आपूर्ति में सुधार की मांग की

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*कृषि कार्य के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं विभाग- बंदना कुमारी*

*विधुत समस्याओं को सुधार करने में टालमटोल बर्दाश्त नहीं- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

मोतीपुर विश्वकर्मा चौक पर 100 केवीए के जगह पर क्षमता विस्तार कर लगाये गये 200 केवीए के ट्रांसफार्मर में लो एवं हाई वोल्टेज की समस्या दूर करने, गंगापुर फीडर से आने वाली 11000 वोल्टेज के जर्जर तार को फतेहपुर से मोतीपुर तक बदलने, चकमोतीपुर निवासी ननकी दास, बैजनाथ दास, जयनारायण दास आदि के घर पर से गुजर रहे जर्जर नंगा जार को बदलकर इंसुलेटेड वायर लगाने, कृषि कार्य के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाने, बाजार क्षेत्र के सभी जले, खराब, एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, नगर परिषद क्षेत्र एवं प्रखण्ड क्षेत्र में कम से कम 20 घंटे बिजली की आपूर्ति की गारंटी करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल क्रमशः प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, उपेंद्र शर्मा ने जेई के नाम स्मार- पत्र सौपकर उक्त मांगों पर यथाशीघ्र कारबाई करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी!
मौके पर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा कि उक्त समस्याओं से सं संबंधित स्मार- पत्र ताजपुर जेई को कई बार दिया गया!
आश्वासन भी मिला. कुछ कार्य भी हुए लेकिन अन्य जरूरी कार्य आजतक अधूरा पड़ा है! यदि सप्ताह भर के अंदर उक्त समस्याओं पर कारबाई नहीं की जाती है तो जेई के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा!

Related posts

प्रखंड क्षेत्र के गौ पालक को एलएसडी का वैक्सीनेशन निर्धारित लक्ष्य के करीब

ETV News 24

वाहन की ठोकर से महिला गंभीर जख्मी रेफर

ETV News 24

बजरंग दल और एबीबीपी कार्यकर्ताओं ने माँ तुतुला भवानी के धर्मस्थलों से अयोध्या में भेजी मिट्टी

ETV News 24

Leave a Comment