ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखंड क्षेत्र के गौ पालक को एलएसडी का वैक्सीनेशन निर्धारित लक्ष्य के करीब

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र 29 पंचायत दो नगर पंचायत में इन दिनों एलसीडी गाय वैक्सीनेशन 23 टीकाकर्मियों द्वारा कराई जा रही है। इस संबंध में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा 32000 गायों को वैक्सीन करने का लक्ष्य दिया गया था। अब तक 27696 गायों को उक्त टीका कर्मियों द्वारा दिया गया है। आगे उन्होंने बताया कि विगत वर्ष गौ पालक गाय के लमफी रोग से काफी ग्रसित थे। काफी पैसे खर्च होने के बाद भी गाय को बीमारी नहीं ठीक हो रही थी। इस बीमारी से कई गए मर भी चुकी। कई गांव के गौ पालकों ने इस बीमारी की निजात से विभागीय पशु चिकित्सकों का ध्यान आकृष्ट कराया था। उसी आलोक में सरकार द्वारा प्रखंडों के भ्रमणशील पशु चिकित्सालय में वैक्सीन उपलब्ध कराई है।
जो टीका कर्मियों गोविंद चौधरी राजेश कुमार आदि के द्वारा दिलाई जा रही है पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है।

Related posts

उद्घाटन के पांच माह बाद भी नल से पानी नहीं

ETV News 24

जिले में 81 केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

ETV News 24

नशा खुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति को अच्छेता अवस्था मे इलाज के लिए भर्ती कराया

ETV News 24

Leave a Comment