ETV News 24
नोखाबिहाररोहतास

उद्घाटन के पांच माह बाद भी नल से पानी नहीं

नोखा। नोखा नगर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल जल योजना का हश्र बुरा है। लिहाजा शुद्ध पेयजल की आस लगाए वार्डवासी खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। बता दें कि 29 अगस्त 2020 को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगर पंचायत के छह वार्डों में योजना का उद्घाटन किया। उद्घाटन का मतलब शायद काम पूरा होना होता है लेकिन इस मामले में नगर पंचायत के अधिकारियों ने सीएम को भी अंधेरे में रखा और आधी-अधूरी योजना का उद्घाटन करा दिया।
नगर पंचायत ने दावा कि वार्ड 07,11,06, 04, 03, 12और 14 के करीब साढ़े 3244 परिवार को कनेक्शन देकर योजना पूरी कर ली गई है। सिर्फ पानी का सैंपल टेस्ट आना बांकी है। इसके बाद लोगों को पीने के लिए नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। जमीनी हकीकत यह है कि उद्घाटन के पांच महीने बाद भी किसी भी वार्ड में नल से जल नहीं निकला और लोगों को साफ पीने के लिए शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ। पहले से भी इस योजना के क्रियान्वयन, खासकर गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। वार्डवासी कहते हैं कि यह योजना धरातल पर पूरी तरह से फ्लॉप है। वार्ड 07 ब्लॉक ऑफिस एवं नगर पंचायत ऑफिस के ठीक सामने टंकी हैं लेकिन नल कनेक्शन नहीं हैं। नगर पंचायत का दावा है कि इस वार्ड में नल जल योजना का काम फाइनल हो गया है। पड़ताल की गई तो ब्लॉक ऑफिस में पानी टंकी प्लांट लगा है जिसमें नल गायब औऱ जंक लगा हुआ था और उसकी हालत बेहद खराब दिखी। वहां मौजूद अरूण ठाकुर, शिवेन्द्र पासवान, बुचिया देवी आदि ने बताया कि कनेक्शन नहीं हुआ है। जब भी अधिकारियों से पूछा गया तो उन्हें बस जल्द कनेक्शन मिलने का आश्वासन मिला। इस बात को भी आठ महीने से अधिक हो गया है। कहा कि जिनके घरों या सार्वजनिक जगहों पर टोटी लगी थी, पानी की सप्लाई नहीं होने से वहां की टोटी भी गायब हो गई। आधे से अधिक परिवार अभी भी कनेक्शन की आस लगाए बैठे हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रीभगवान प्रसाद कहते हैं कि काम अभी आधा-अधूरा है। कोरोना संक्रमण के प्रसार के पहले से ही ठेकेदार गायब है।

Related posts

बरनार नदी पर हाई लेवल पुल का कार्य आरंभ

ETV News 24

फसल चराई से किसान त्रस्त

ETV News 24

समस्तीपुर में करोड़ों लूट की घटना के बिरोध में व्यवसाइयो ने घंटों सड़क जाम किया , SP के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया

ETV News 24

Leave a Comment