ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में करोड़ों लूट की घटना के बिरोध में व्यवसाइयो ने घंटों सड़क जाम किया , SP के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है । जिसको लेकर जिला के पुलिस महकमे में भी अफरातफरी का माहौल है । पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है । इसी बीच जिला भर में बढ़ते अपराध के कारण पुलिस को जनता के आक्रोश को भी झेलना पड़ रहा है । बीते मंगलवार समस्तीपुर शहर में 10 घंटे के अंतराल पर भोला टॉकीज के मालिक के यहाँ अहले सुबह 30 लाख से उपर की डकैती तो नक्कू स्थान में हीरा ज्वेलर्स के यहां से दिन दहाड़े हुए करोड़ों की भीषण लूटपाट को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के बिरूद्ध आक्रोश व्याप्त था । जिसको लेकर समस्तीपुर शहर में पुलिस के वरीय अधिकारियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है । मिलि जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर शहर में भीषण लूटकांड को लेकर खुद एडीजी स्वर्ण करोबारियों के परिजनों से मिलने उनके निवास स्थान पर जा रहे थे कि तभी उनके काफिले को आक्रोशित व्यवसायियों की भीड़ द्वारा घेर लिया गया इस दौरान उनके साथ सीआईडी के डीआईजी गरिमा मल्लिक थी । बताया जाता है कि आक्रोशित व्यवसायियों ने समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान के गोलम्बर के पास करीब एक घंटे तक एडीजी एवं सीआईडी के डीआईजी को घेरकर पुलिस प्रसाशन के बिरूद्ध नारेबाजी करते रहा । किसी तरह इन अधिकारियों को दूसरे रास्ते से निकाला गया । घंटों जाम के बाद पहुंचे समस्तीपुर पुलिस कप्तान हृदयकान्त के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया गया । एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है । वहीं व्यवसायियों की समूह ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द ही घटना का उद्भेदन नहीं किया जाता है तो व्यवसायी समूह समस्तीपुर का अनवरत चक्का जाम करेंगे । ढ़ाई घंटे जाम के दौरान पटना दरभंगा पथ पर भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई । जिससे शहर में जाम की समस्या बना रहा ।

Related posts

भाजपा का कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

ETV News 24

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने खाद कालाबाजारी पर चिंता व्यक्त किया

ETV News 24

अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर 7 पर प्राथमिकी दर्ज, विभाग ने लगाया 520584 रुपये जुर्माना

ETV News 24

Leave a Comment