ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डॉ रेड्डी फाउंडेशन मित्रा कार्यक्रम द्वारा धान की हार्वेस्ट हंगामा कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली एवं डॉ रेड्डी फाउंडेशन के संयुक्त तकनीकी सहयोग से ताजपुर क्लस्टर के अंतर्गत रामापुर महेशपुर पंचायत में सीएफ पप्पू कुमार के नेतृत्व में किसान गोष्ठी कर हार्वेस्ट हंगामा कार्यक्रम आयोजित किया गया अग्रणी किसान चंदन कुमार की प्लॉट धान का क्रॉप कटिंग कर चंदन कुमार की प्लॉट धान की 6444 प्रभेद की सीधी बुवाई जीरो टिलेज विधि से किया गया था जो 135 से 140 दिनों समय अवधि तनाव रोधी मध्य अवधि वाली धान की प्रजाति का प्रत्यक्षण धान की सीधी बुवाई जिसका मूल्यांकन 5 मीटर चौड़ी 10 मीटर लंबी कुल 50 मीटर स्क्वायर में हुआ जिसका 26.125 किलों ग्राम प्राप्त हुआ इसके अनुसार प्रति हेक्टेयर 52.25 धान का उत्पादन प्राप्त हुआ जिससे किसानों में काफी हर्ष का विषय है डॉ रेड्डी फाउंडेशन के सीएफ पप्पू कुमार ने उपस्थित किसानों भाइयों को बताया निरंतर फिल्ड के किसानों के बीच वैज्ञानिक के बीच संवाद कराना एवं वैज्ञानिक के द्वारा फील्ड विजिट कराते हैं उन्होंने कहा धान की सीधी बुवाई करने से जोताई, पानी, लेबर के खर्चों में कमी आता है साथ ही धान की नर्सरी लगाने से किसानों को छुटकारा मिलता है इस विधि से धान की फसल लगाने से धान की फसल जल्दी पक कर तैयार हो जाती है जिससे किसान रवि फसल की बुवाई ससमय कर सकते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान ने कहा डॉ रेड्डी फाउंडेशन के मित्रा कार्यक्रम द्वारा किसान कल्याण के लिए तकनीकी ज्ञान वैज्ञानिक से उपलब्ध करवाकर बेहतर कार्य कर रही है सहायक तकनीकी प्रबंधक ताजपुर मारुत नंदन शुक्ल ने बताया किसान इस तकनीकी को अपनाकर कम लागत में अच्छी उत्पादन एवं आमदनी बढ़ा रहे हैं अधिक से अधिक किसान इस विधि को अपनाकर आगे आमदनी को बढ़ावे मौके पर सुशीला देवी, सरिता देवी, सुमन कुमारी, आरती देवी, सुरेश राम, विजय कुमार यादव, आनंद कुमार, शीतल साहनी, आदि उपस्थित थे।

Related posts

महसूस किए गये भूकम्प के झटके

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जर्नादनपुर निवासी 40 वर्षीय समाजसेवी महेश राय की ब्रेन हेमरेज से मौत

ETV News 24

बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले मिशन इंद्रधनुष के बहिष्कार का निर्णय

ETV News 24

Leave a Comment