ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अनुमंडलीय अस्पताल पूसा को भ्रष्टाचार- अनियमितता का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा – अमित कुमार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*#अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में अनियमितता की भरमार, उपाधीक्षक की भूमिका मुख्य :- माले*
*#पूसा अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था की खुली पोल,पैसा लेकर हाजिरी बनाने का चलता है खेल*

भाकपा-माले की तीन सदस्यीय टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा में भ्रष्टाचार व अनियमितता की सूचना पर गुरूवार को जांच की। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में भारी अनियमितताएं सामने आयी। मुख्य अनियमितता में रेणु कुमारी, रीता कुमारी जीएनएम-नर्स की उपस्थिति रजिस्टर में 9 दिन की हाजिरी खाली थी, जिसे भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार,माले नेता सुरेश कुमार ने रजिस्टर देखकर इसकी सूचना अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को मिलकर दी।उपाधीक्षक ने कहा कि संस्थान को कैसे चलाना है ये मैं जानता हूँ। इस पर माले नेताओं के द्वारा अनियमितता के खिलाफ बढ़ते प्रतिरोध को देखकर उपाधीक्षक ने दोनों जीएनएम-नर्स की खाली पड़ी हाजिरी को काट दिया। अस्पताल में मौजूद लोगों ने माले नेताओं को बताया कि पैसा लेकर हाजिरी बनाने का खेल उपाधीक्षक की साठगांठ से चलाया जाता है। इससे उन्हें लाखों रूपये की उगाही होती है। इसके बाद माले नेताओं ने चिकित्सा पदाधिकारी की ड्यूटी तालिका को देखा। इसमें भी अनियमितता सामने आई। ड्यूटी में मृत्युंजय कुमार झा की ड्यूटी पर कोई अन्य डॉक्टर ड्यूटी पर पाए गए। इसके अलावा एक्स-रे मशीन के लिए मौजूद जनरेटर को आज तक चालू नहीं कराया गया। जिससे विद्युत बाधित होने की स्थिति में रोगियों को घंटो इंतज़ार करना पड़ता है। माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल पूसा को भ्रष्टाचार- अनियमितता का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। रोगियों को सुविधा न देना, काम में खानापूर्ति करना तथा दो नंबर काम करने वालों के खिलाफ भाकपा-माले बड़ा आंदोलन करेगी। इन सभी मामले की जांच कराने की मांग माले प्रखंड सचिव ने जिलाधिकारी व सिविल सर्जन की है।

Related posts

जदयू के पूर्व विधायक एवं उनके भाई को 5 साल की सजा,पीड़ित को 21 साल बाद मिला न्याय

ETV News 24

भावी उम्मीदवार के चर्चे मे आते ही सियासी क्षेत्र में आयी भूचाल

ETV News 24

पड़रिया में 21 बिगहा से अधिक गेंहू की फसल जल कर राख

ETV News 24

Leave a Comment