ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

पड़रिया में 21 बिगहा से अधिक गेंहू की फसल जल कर राख

दावथ (रोहतास)थाना क्षेत्र के पंडरिया गांव के बधार में बिजली के शट शर्किट से निकली चिनगारी से गेहूं के फसल में आग लग गई। जिससे दर्जनों किसानों का करीब बीस बीघा गेंहू के खड़ी फसल जल कर राख हो गई। घंटों मसकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद किसानों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है। जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, स्थानीय मुखिया पति भैरव राम सहित कई लोगों ने बताया कि पंडरिया गांव के समीप बधार से ग्यारह हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गुजर रहा है। जिसमें शट शर्किट होने के कारण निकली चिंगारी गेंहू के खेत में गिर गई और खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझता तब तक आग विकराल रूप धारण कर ली थी। घंटों मसकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पंडरिया गांव के विंध्याचल राय, सामा यादव,साधु यादव, सुर्य यादव, माधो सिंह, धन्नजी सिंह, सुरेंद्र राय, अशोक राय समेत दर्जन भर किसानों का करीब बीस बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई। जिससे किसानों में काफी मायुशी है। साल भर के खुन पसीना के कमाई विभाग की लापरवाही से खत्म हो गई। वहीं बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई घटना से किसानों में काफी रोष व्याप्त है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे सीओ अजीत कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया व हर संभव सरकारी मदद की बात कही है। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा थाना में विभाग के लापरवाही को लेकर लिखित आवेदन देने को कहा गया है। आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा। वहीं ग्रामीण प्रिंस कुमार, सतेन्द्र सिंह, हसंराज सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली विभाग को क्षेत्र में जर्जर तार व लगाकर निकल रहे चिंगारी के बारे में अवगत कराया जाता है। लेकिन विभाग किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। जिससे आए दिन और बड़ी घटनाएं हो सकती है।

Related posts

दो सहोदर भाईयों के परिवारों में हिंसक झड़प पांच जख्मी

ETV News 24

अंचलाधिकारी के नेतृत्व में गरीब-असहायों को कराया गया भोजन

ETV News 24

मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों को पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान ने किया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment