ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

दस सूत्री मांगों को लेकर वार्ड संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

रोहतास/करगहर

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

खबर रोहतास जिले के करगहर प्रखंड से है, जहां करगहर प्रखंड मुख्यालय पर दस सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है। धरना का नेतृत्व कर रहे वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष फणींद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि धरना के माध्यम से वार्ड सदस्यों ने सात निश्चय योजना पार्ट 2 का राशि क्रियान्वयन समिति के खाते में स्थानांतरित करने, वार्ड सदस्यों को शासन द्वारा विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में अध्यक्ष बनाया गया है जिस पर पत्र जारी कर विभाग को आदेश की जाए, गांवों के पेयजल आपूर्ति वार्ड सदस्यों के माध्यम से की जाए और उन्हें अनुरक्षक पद पर बहाली दी जाए, ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी जाए, ग्राम पंचायत के कार्यकारिणी बैठक की जानकारी ग्राम पंचायत के सहमत वार्ड सदस्यों को जानकारी पत्र के माध्यम से दी जाए एवं बैठक में पंचायत के कोई शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे, ग्राम पंचायतों में संचालित पीएचईडी के द्वारा संचालित नल जल की जिम्मेवारी वार्ड सदस्यों को दी जाए, चयनित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर जो बहाली करनी है पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत आम सभा कर बहाली की जाए, जन वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले राशन का वितरण ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों की मौजूदगी में किया जाए।वार्ड सदस्यो के द्वारा दस सुत्री मांग की गई तथा मांग पत्र को प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।

Related posts

जमीनी विवाद मे खुनी संघर्ष, एक को मारी गोली 5 को तलवार और लाठियो से किया लहू लुहान

ETV News 24

डेहरी  कोयला डिपो में 84  हाईवा बालू जप्त

ETV News 24

समस्तीपुर में बदमाशों ने किशोरी को बनाया बंधक

ETV News 24

Leave a Comment