ETV News 24
देशबिहाररोहतास

डेहरी  कोयला डिपो में 84  हाईवा बालू जप्त

अवैध बालू कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा: लाल ज्योति नाथ शाहदेव

 2 सप्ताह के अंदर के  बालू माफिया के खिलाफ प्रशासन की दूसरी बड़ी करवाई

डेहरी ओन सोन रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के  कोयला डिपो  एवं पहलेजा रोड में अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ एक बार फिर पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कोयला  में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी कर अवैध तरीके से डंप किए गए करीब 84 हाईवा अवैध बालू को जप्त कर लिया , साथ ही एक ट्रैक्टर भी बरामद की।

खनन विभाग ने अवैध बालू डंपिंग किए जमीन मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज करेगी।

प्रशासन को कोयला डिपो पहलेजा रोड  के  क्षेत्रों मे अवैध बालू डंपिंग की सूचना लगातार मिल रही थी ।

पिछले सप्ताह भी प्रशासन ने हजारों सेफ्टी बालू जप्त किया था।

मंगलवार को  एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के नेतृत्व में खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने कोयला डिपो क्षेत्र में जाकर जगह-जगह डंप किए गए अवैध बालू को जप्त कर लिया ।

प्रशासन ने आधा दर्जन पोकलेन वं जेसीबी 1 दर्जन से अधिक हाईवा सहित भारी संख्या में पुलिस बल को लेकर करीब 11 बजे कोयला डिपो पहुंचें। , इतनी  बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी कोल डिपो क्षेत्र में  देखकर खनन माफिया भागने लगे अवैध बालू को लेकर निकल रहे एक ट्रैक्टर को प्रशासन ने पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार सोन नदी से अवैध तरीके से धड़ल्ले से बालू की निकासी करके ट्रैक्टर से कोयला कोयला डिपो  सखरा   पहलेजा रोड  गंगोली समेत अन्य स्थानों पर डंप किया जाता है । अवैध बालू डंपिंग में प्रशासन द्वारा लगातार छापामारी कर बालू जप्त की जाती है । अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि अवैध बालू डंपिंग कारोबारियों को बक्सा नहीं जाएगा। अवैध डंप किए गए बालू जमीन मालिकों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाग शाहदेव के अलावे एएसपी संजय कुमार खनन पदाधिकारी रियाजुल ए एस डी एम विवेक चन्द पटेल थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related posts

लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दंपती की मौत, दौड़ी शोक की लहर

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मनाया कैरियर परामर्श कार्यक्रम

ETV News 24

निर्वाचन शाखा कार्यालय के सामने से बाइक चोरी

ETV News 24

Leave a Comment