ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताड़ी विक्रेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट के समीप एनएच 322 पर शनिवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ताड़ी विक्रेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क जामकर्ताओं का आरोप था कि शनिवार की सुबह में गांव के चार ताड़ी विक्रेता ताड़ी उतारकर आ रहे थे। उसी समय उत्पाद विभाग के पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार ताड़ी विक्रेताओं में लालू महतो और ताड़ी दुकान में बैठकर पीने वालों में मो० मुबारक, मो० जमाल एवं एक चौसिमा का रहने बाले बताएं गये हैं। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। ताड़ी विक्रेता का कहना था कि वे लोग अगर ताड़ी नहीं बेचेंगे तो उनके बाल-बच्चे क्या खाएंगे। पुलिस द्वारा ताड़ी बेचने पर भी रोक लगा रही है। लोगों ने यह भी बताया कि जबतक पकड़े हुए लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा तबतक सड़क जाम जारी रहेगा। सुबह में सड़क जाम होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। वहीं सुबह में पढाई करने जा रहे छात्रों को भारी परेशानी देखी जा रही थी। यह सड़क जाम करीब तीन घंटे तक रही। उधर, उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ताड़ी बेचने के आड़ में ताड़ी में अवैध शराब मिलाकर बेचा जाता है। जिन लोगों को पकड़ा गया है उन लोगों की जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर जेल भेजा जाएगा या जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं समाजसेवियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर तीन घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया।

Related posts

333.41 करोड़ से बनेगा पंडुका पुल, डीपीआर समर्पित

ETV News 24

गुरुकुल लिटिल फ्लावर एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

ETV News 24

शत प्रतिशत वैक्सीन दिलाने के लिए किया गया बैठक

ETV News 24

Leave a Comment