ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर नरघोघी में हॉस्टल में बेड की कमी से छात्रों में छाई मायूसी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

हॉस्टल की कैपेसिटी 300 बेड की है जबकि 1000 छात्रों की हो चुकी है नामांकन।

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भले नरघोघी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन तो कर दिया है लेकिन कैपेसिटी से अधिक छात्र का नामांकन ले लिया जाना कहीं न कहीं बड़ी सवाल खड़ा कर रही है, जहां कॉलेज उद्घाटन से सभी छात्र खुश थे वहीं दूसरी तरफ छात्र ने बताया कि हॉस्टल की कैपेसिटी 300 बेड की है जबकि समूचे कॉलेज में अब तक कुल हजार स्टूडेंट का नामांकन हो चुका है जो काफी दुखद है आगे छात्रों ने यह मांग किया कि जल्द से जल्द सुशासन बाबू माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हॉस्टल की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
वहीं छात्रों ने खेल का मैदान नहीं रहने से भी नाराज थे उन्होंने बताया कि खेल का मैदान नहीं रहने से हम लोग को प्रैक्टिस करने में काफी कमी खलती है जरूरत है जब जगह पर्याप्त है तो खेल का मैदान भी अविलंब बना दिया जाए, क्योंकि हम लोग का सेशन प्रारंभ हो चुका है वही इस संदर्भ में जदयू नेता कुछ भी बोलने से फिलहाल इंकार कर रहे हैं।

Related posts

एक माह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में इलाज के दौरान एक कीमौत शव के साथ किया सड़क जाम

ETV News 24

3405 ,18 कांड के अंग्रेजी देसी शराब का विनष्ट

ETV News 24

महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं बड़े समाज

ETV News 24

Leave a Comment