ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जन कल्याण के मुद्दे पर तेज होगा आंदोलन, जिलेवासी धरना में भाग लेकर सफल बनाएं- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

डीआरएम के समक्ष 22 जनवरी को होगा सर्वदलीय धरना- शत्रधन पंजी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- हाजीपुर, केबल स्थान से कर्पूरीग्राम एवं उजियारपुर- दलसिंहसराय- पटोरी नई रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर से खगड़िया रेल लाईन का दोहरीकरण करने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, कोरोना के बंद किया गया ट्रेन को पुनः चलाने आदि मांगों को लेकर 22 जनवरी को डीआरएम के समक्ष आहूत सर्वदलीय धरना को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रेल विकास- विस्तार मंच ने शुरू किया।इस आशय की जानकारी देते हुए मंच के संयोजक शत्रुधन पंजी ने बताया कि मंच के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रधुनाथ राय, डोमन राय, शशिभूषण शर्मा, रामविनोद पासवान आदि के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों से उक्त धरना में भाग लूटा सफल बनाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि धरना को लेकर डीआरएम कार्यालय को लिखित आवेदन दे दिया गया है।

Related posts

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार मैं मानव कल्याण को ले रामायण पाठ का आयोजन

ETV News 24

समस्तीपुर में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन गोलीकांड में बनाई गई एसआईटी

ETV News 24

उच्च विद्यालय धर्मपुर के प्रधानाध्यापिका पर सहायक शिक्षकों ने अमर्यादित व्यवहार व वित्तीय अनियमितता का लगाया आरोप

ETV News 24

Leave a Comment