ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बिना जांचे राशनकार्ड से नाम हटाने पर रोक लगे अन्यथा आंदोलन- बंदना

*नगर परिषद एवं प्रखण्ड के उपभोक्ताओं का नाम राशनकार्ड से काट देने से राशन मिलना हुआ बंद*

*गलती विभाग की और सजा भोग रहे गरीब उपभोक्ता- सुरेंद्र*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

राशन लाने गये उपभोक्ताओं को उस समय बिना राशन लिए निराश होकर लौटना पड़ा जब उसे डीलर द्वारा बताया गया कि उनका नाम राशनकार्ड से हटा दिया गया है. नगर एवं प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं का शिकायत आने पर भाकपा माले की टीम प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर मामले को जानना चाहा. आपूर्ति कार्यालय कर्मी ने बताया कि सरकार के आदेश के आलोक में आधार सीडिंग कराने के दौरान उपभोक्ताओं डीलर के यहाँ सिर्फ नामित सदस्यों का राशनकार्ड जमा किये, उनका अंगूठा नहीं लगाया गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के आधारकार्ड को 7-8 साल के बाद अपडेट कराना पड़ता है अन्यथा आधारकार्ड अनवैलिड हो जाता है! अनवैलिड आधारकार्ड सीडिंग नहीं हो पाता है. ऐसे ही कारणों से राशनकार्ड से नाम काट दिया गया है. उन्होंने समुचित कागजात के साथ फार्म “ख” भरकर आरटीपीएस में जमा करने को कहा!
भाकपा माले नेत्री सह महिला संगठन ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद, भेरोखरा, ताजपुर, कस्बे आहर, हरिशंकरपुर बघौनी समेत प्रखण्ड क्षेत्र के आधारपुर बाघी समेत करीब संपूर्ण प्रखण्ड में आधारकार्ड जमा किये जाने के बाबजूद उपभोक्ताओं का नाम काटा गया है! उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं ने जो आधारकार्ड जमा किया, विभाग उसे राशनकार्ड से लिंक नहीं किया! गलती विभाग की और सजा भोग रहे हैं उपभोक्ता. यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले राशन से बंचित उपभोक्ताओं को साथ लेकर आंदोलन करेगी!

Related posts

राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी सभी की होगी जिम्मेवारी : एसडीओ

ETV News 24

एक से 15 तक चलेगा नामांकन पखवारा,ऑनस्पाट होगा नामांकन।घर-घर सर्वे कर किया जाएगा नामांकन

ETV News 24

केवीके में तीन दिवसीय सहकारिता प्रसार कार्यक्रम की हुई शुरुआत

ETV News 24

Leave a Comment