ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नरघोघी अल्पसंख्यक बस्ती में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सरायरंजन :-जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी केन्द्र, नरघोघी अल्पसंख्यक बस्ती में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान तथा सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान किशोरियों और महिला लीडर्स नें सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत के सपनों को साकार करने हेतु संकल्प लिया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली, चाइल्ड लाइन समस्तीपुर सब सेंटर शाहपुर पटोरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में किशोरियों तथा उनके माता-पिता नें बताया कि इस अल्पसंख्यक बस्ती में आज भी किशोरियों के लिए समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य का प्रबंध नहीं होने से अधिकांश लड़कियों की आठवीं के बाद पढ़ाई छूट जाती है और उनकी कम उम्र में शादी कर दी जाती है। इन परिवारों की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि पुरा परिवार मिलकर बीड़ी बनाने के परम्परागत काम में लगा है। पुरा परिवार मिलकर दिनभर में 1000-1500 बीड़ी बनाने पर 110-160 रुपये मजदुरी के रूप में प्राप्त होता है और इसी से इनका 10-12 सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण होता है। रोजगार के दूसरे अवसर भी नहीं है इनके पास। आज के जागरूकता बैठक में समझदार माताओं नें बड़े हीं गर्व के साथ कहा कि अब हमारी बेटियां भी पढ़ाई करेंगी और जब तक अपनें पैरों पर खड़ी नहीं होंगी, हम इसका कम उम्र में शादी नहीं करेंगे। और इतना हीं नहीं जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का साथ मिला तो दुनिया के रेस में अपना परचम लहरायेगीं। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का मजबुत हिस्सा बनेंगी। माताओं नें संकल्प लिया कि दिनांक 16 अक्टूबर, 2022 को नरघोघी गांव और आसपास के के लगभग 50 गांव से मशाल जुलूस निकाल कर हम दुनिया को संदेश देंगे कि अब हमारी बेटियां बाल विवाह नहीं करेंगी। हम भी तो इंसान हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को समर्पित इस कार्यक्रम में मनीषा कुमारी, किरण कुमारी, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, ललिता कुमारी, काजल राज, पुनम देवी, शाजिया खातून, अफसाना प्रवीण, जूही, कहकशां, रिजवान अहमद, वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, रविन्द्र पासवान, दिनेश प्रसाद चौरसिया, नवनीत कुमार, दीप्ति कुमारी, कौशल कुमार, श्वेता कुमारी, खुशी रानी, अंजली, नाजनीन, रूबीना प्रवीण, नाजिया, तब्बसुम प्रवीण समेत कई किशोरियों नें भाग लिया और अपनें विचार व्यक्त किये।

Related posts

दोषीयो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए – विवेक कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेय

ETV News 24

कल्याणपुर थाना अंतर्गत भागरथपुर जूट मिल वार्ड संख्या 7 में। जाबिर खान पिता स्वर्गीय हनीफ खान के फूस के घर में 21,8, 23 को आग लगा कर परिवार को जान से मारने प्रयास उनके पड़ोसियों द्वारा किया गया

ETV News 24

सम्राट अशोक और गौतम बुद्ध के सपनों का बिहार बनाएंगे:-पप्पू यादव

ETV News 24

Leave a Comment