ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला के लिए गर्व का दिन, Cm नितीश ने इंजीनिययरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर को को मिला बड़ी सौगात Cm नितीश ने किया इंजीनिययरिंग कॉलेज का उद्घाटन!
बिहार के समस्तीपुर मे 2019 से बन रहे इंजीनिरिंग मे बनकर हुआ तैयार तत्काल इसमें 4 विषय की पढ़ाई होती है ये समस्तीपुर मुखयालय से करीब 25 किलोमीटर दुरी पर है ये सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के नरघोगी मे अवस्थित है आने वाले वक्त मे जिले को सबसे बड़ी सौगात एक बार फिर से Cm नितीश के द्वारा उद्घाटन करके मिले वाला है वो जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात के रूप मे है Aiims मेडिकल कॉलेज जो सरायरंजन प्रखंड के नरघोगी मे ही बन रहे है!ये क्षेत्र विजय कुमार चौधरी के विधानसभा क्षेत्र पड़ता है जो अपने क्षेत्रो के लिए Cm नितीश के सबसे चाहते नेता मे से एक है इनके द्वारा की गई कार्य जिले के लिए वरदान साबित होंगी!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर सदर अनुमंडल इलाके के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नरघोघी में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का उद्घाटन किया। 11 एकड़ में बने इंजीनियरिंग कॉलेज जिसे कुल 76 करोड़ की लागत से बनाया गया है ।

Related posts

समस्तीपुर जिला के हसनपुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या,कमरे से मिला शव

ETV News 24

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मन्नेबारा। डीएसपी व डॉग स्क्वायड के आने के बाद भी लोगों ने एसपी को बुलाने के जिद पर अरे रहे

ETV News 24

क्वारंटाइन सेंटर तैयार, प्रवासियों का इंतजार

ETV News 24

Leave a Comment