ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नाबार्ड द्वारा जिले में चलाए जा रहे विभिन्न जीविकोपार्जन कार्यक्रम की जानकारी गैर सरकारी संगठन के अधिकारियों के साथ साझा किया गया। डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने गैर सरकारी संगठन के कार्यकर्ताओं को नाबार्ड द्वारा संचालित कार्यक्रमों की बैंकिंग, पीएम सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना तथा राज्य सरकार के माध्यम से संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उन्हें निर्देश दिया कि उन सारी योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्रामीण स्तर पर करें। डीडीएम श्री विष्णु ने बताया कि नाबार्ड जिले में 150 जीविका समूह की दीदीयों हेतु अगरबत्ती, मशरूम, एलईडी बल्ब, सिलाई तथा जूट बैग निर्माण हेतु प्रशिक्षण देने जा रहा है। जीविका के गैर कृषि पदाधिकारी शिवांगी ने बताया कि जीविका प्रशिक्षित महिलाओं की प्रोड्यूसर समूह बनाकर उनके उत्पादों के विपणन में पूर्ण सहयोग करेगी। जीविका के कृषि अधिकारी प्रशांत कुमार ने जीविका द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मोरंग देश अगरबत्ती प्राइवेट लिमिटेड के अमरदीप कुमार ने अगरबत्ती उद्योग के बारे में विस्तार से बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 10 गैर सरकारी संगठनों के 30 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, कोर्डिनेटर मनोज कुमार, सोनेलाल ठाकुर, विवेक कुमार, राकेश कुमार, डॉ. शंकर रमन, डॉ. साधना, सुनील कुमार, अजय कुमार आदि थे।

Related posts

14 कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिले

ETV News 24

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की विधानसभा स्तरीय सम्मेलन किया गया नोखा

ETV News 24

18 वर्ष की आयु तक मुक्त शिक्षा से बाल विवाह 2030 तक हो सकता है समाप्त

ETV News 24

Leave a Comment