ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

राजस्व संग्रहण में बढ़ोतरी सभी की होगी जिम्मेवारी : एसडीओ

बिक्रमगंज बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मी

बिक्रमगंज । विद्युत विभाग के एसडीओ सह सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल की अध्यक्षता में फ्लुएंटग्रिड कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी संबंधित मीटर रीडरों के साथ बैठक की । उन्होंने बैठक में कहा कि राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी हो यह सभी की जिम्मेवारी है । बिना सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है । जितने भी मीटर रिडर है वे सभी शत प्रतिशत मीटर मान पठन के आधार पर विपत्र निर्गत करे । कहीं भी कोई परेशानी हो तो उसे शीघ्र दूर करें । उसमें जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारियों का सहयोग ले सकते है । कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज अमित कुमार ने कहा कि बिक्रमगंज प्रशाखा के अंतर्गत जितने भी बकायेदार उपभोक्ता हैं । उनके घर – घर जाकर विपत्र निर्गत करें एवं राजस्व संग्रहण करें । कनीय विद्युत अभियंता संझौली दीपक कुमार ने बताया कि शीर्ष कंपनी की कोशिश है कि वह बिल वसूल कर नुकसान कम करें । ताकि लोगों को निर्वाध विद्युत देने में परेशानियां न हो ।

Related posts

आवास सहायक संजय कुमार भंडारी ने किया आवास की जांच राशि निकासी के बाद भी नही किया निर्माण सभी को दिया नोटिस

ETV News 24

कैंडिल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर में शहीद जवानों को दिया श्रद्धांजलि

ETV News 24

रोहतास जिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगे को दी सलामी

ETV News 24

Leave a Comment