ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पुलिस अधीक्षक से शिकायत, प्राथमिकी दर्ज के बाद आरोपियों ने जो की पीड़ित को पिटाई, स्थानीय पुलिस कार्रवाई से कतराती

प्रियांशु के साथ शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा निवासी स्वर्गीय मोहम्मद इसराइल के पुत्र मोहम्मद फैज आलम में पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा है कि विगत 19 जून को मैं अपने घर से दुकान जा रहा था इसी क्रम में परोसी बद्दीउजमा नेअपने दो पुत्र मोहम्मद मेराज मोहम्मद राशिद के साथ मिलकर मुझे मारपीट करते हुए गंभीर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के सहयोग से मेरा इलाज डीएमसीएच में कराया गया इलाज से लौटने के बाद इन तीनों ने मिलकर दूबारे मैं ट्रेन से 20 सितंबर को किसी कार्य से समस्तीपुर जा रहा था उसी क्रम में मुक्तापुर में तीनों ने मिलकर मुझे बुरी तरह गंभीर जख्मी कर दिया पुनःएक अक्टूबर 22 को आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की। डीएमसीएच में पुलिस को दिए गए बयान के आलोक में कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी संख्या 209/22 कल के आलोक में स्थानीय
पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही है आरोपी बराबर मुझे जान मारने की धमकी देते हैं घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी मैंने न्याय की गुहार लगाई। स्थानीय ग्राम कचहरी के सरपंच मुखिया आरोपी के पक्षधर हैं।

Related posts

कल्याणपुर :-समस्तीपुर -दरभंगा मुख्य मुक्तापुर गुमटी पर ऊपरी पुल (आर०ओ० बी) संघर्ष समिति का गठन किया गया

ETV News 24

शिक्षक सतानंद पाठक ने छात्र-छात्राओं को हाकी के जादूगर ध्यानचंद के जीवन के बारे मे बताया

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

ETV News 24

Leave a Comment