ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

ताजपुर में विधुत संकट के खिलाफ बुधवार को विधुत अधिकारियों का पूतला दहन आंदोलन- आसिफ होदा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बाजार क्षेत्र के कर्बला पोखर स्थित ट्रांसफार्मर एवं केबुल में खराबी के कारण 5 दिनों से ताजपुर बाजार क्षेत्र का बिजली बाधित है. जलापूर्ति बाधित है. गर्मी से रात्रि में लोग ठीक से सो नहीं पाते हैं. दुकानदार से लेकर व्यवसायी तक परेशान है. जेई, मिस्त्री से पूछने पर आज कल किया जा रहा है.
उक्त आशय की जानकारी इनौस जिला सचिव आसिफ होदा एवं प्रखण्ड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने दी. नेताद्वय ने कहा कि अगर तत्काल ट्रांसफार्मर, केबुल तार, पोल को ठीक कर बिजली चालू नहीं किया गया तो 12 अक्टूबर को 11 बजे से होस्पीटल चौक पर जुलूस निकालकर बिजली विभाग के अधिकारियों का पूतला दहन किया जाएगा.
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में बिजली की स्थिति दयनीय है. लगातार सुधार करने की मांग को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने ताजपुर वासियों से उक्त आंदोलन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

Related posts

भिन्न-भिन्न गांव के तीन लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी

ETV News 24

तीन दिन पूर्व लापता सेवानिवृत्त डाक कर्मी का शव को बरामद

ETV News 24

प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे दुकानदार

ETV News 24

Leave a Comment