ETV News 24
डेहरीबिहाररोहतास

जमीन रजिस्ट्री को निरीक्षण की बाध्यता खत्म – नीरज कुमार

डेहरी आन सोन रोहतास

जमीन स्थल निरीक्षण के नाम पर पक्षकारों को अब रजिस्ट्री ऑफिस स्टाफ की परिक्रमा से मिलेगी निजात ,उक्त बातें अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि
जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया को और भी सरल बनाया गया है। अब बिना स्थल निरीक्षण के ही पक्षकार जमीन रजिस्ट्री करा सकते हैं। जिसमे महज एक घंटे के अंदर ही रजिस्ट्री कर पक्षकार को सौंप दिया जाएगा। पहले पक्षकारों को जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए स्थल निरीक्षण के लिए चार से पांच बार ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता था।
फुर्सत नहीं होने के कारण  ऑफिस के स्टाफ के जाने में देर होती थी। इससे समय पर रजिस्ट्री नहीं हो पाने से पक्षकारों को काफी परेशानियां होती थी। लेकिन नई व्यवस्था लागू होने से अब पक्षकारों को काफी सहूलियत होगी।
निबंधन विभाग ने रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया है। यदि पक्षकार को किसी भी तरह की शिकायत या परेशानी हो तो टॉल फ्री नंबर 14544 पर कॉल करें। शिकायत मिलते ही समस्या का समाधान किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए ऑफिस परिसर में टॉल फ्री नंबर चिपकाने का आदेश भी दिया गया है।

Related posts

डीएम ने निबंधन एवं परामर्श केंद्र का किया औचक निरीक्षण

ETV News 24

समस्तीपुर यू .एन.पैलेस में समस्तीपुर केन्द्रीय सहकारिता बैंक की वार्षिक आम सभा आयोजन किया

ETV News 24

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कबीर पंथ संत महासम्मेलन का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

Leave a Comment