ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

तहसील में आमरण अनशन पर बैठा परिवार न्याय की लगाई गुहार

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

भूमि संबंधी मामले में न्याय मिलने की आस क्षीण हो जाने के बाद करहल तहसील क्षेत्र के ग्राम दूदपुर पतारा निवासी एक परिवार ने आमरण अनशन का रास्ता चुना है आज सुबह करहल तहसील मुख्यालय पर पहुंचे पीड़ित परिवार की शशि प्रभा भूपेंद्र सिंह उसकी पत्नी ने तहसील मुख्यालय पर बैठ आमरण अनशन शुरू किया है पीड़ित परिवार के भूपेंद्र सिंह का कहना है कि कि उसकी मां के नाम ग्राम पंचायत पतारा के किशनपुर ग्राम में उसकी निजी भूमि है लेकिन तहसील स्तर के कर्मचारी कभी मुकदमा तो कभी नापतोल में हेराफेरी कर उसका लंबे समय से शोषण कर रहे हैं पिछले 5 माह में 5 बार व उच्च अधिकारियों के पास जाकर न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन हर बार मामले में लीपापोती की गई है पीड़ित परिवार को ही हर बार 107 16 की कार्रवाई में निरूध्द किया गया है आखिरकार परेशान होकर पीड़ित परिवार ने करहल तहसील मुख्यालय पर बैठ आमरण अनशन शुरू किया है

जिसको लेकर तहसील मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है

Related posts

पुलिस कोतवाल लहरपुर पर जनता टिक्की निगाहें

ETV News 24

मैनपुरी मे बुआ और बाबा का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 6 आरोपी गिरफ्तार 

ETV News 24

मत दे स्थल का लेखपालों ने किया भौतिक निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment