ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

विवादित कब्रिस्तान भूमि का मामला गरमाया

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

*कस्वा करहल की देवी रोड स्थित कब्रिस्तान का मामला फिर गरमाया है मुतवल्ली निजामुद्दीन ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों द्वारा बाउंड्री वाल न बनने देने की शिकायत की है *

*शिकायत पत्र में कब्रिस्तान मूतवल्ली नियाजउद्दीन ने करहल के देवी रोड निवासी मुन्ना लाल कश्यप पुत्र बिहारीलाल कश्यप राजपाल सिंह यादव उल्फत सिंह यादव, पप्पू कठेरिया राजू कठेरिया सत्यदेव मनोज कश्यप श्याम सुंदर आदि पर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है
* शिकायत पत्र में बाउंड्री वाल नहीं बनाने देने की बात कही है निर्माण कार्य करने पर जान से मारने की धमकी देने का शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है *

*वहीं दूसरी ओर करहल के जीबी रोड निवासी रिटायर्ड शिक्षक मुन्ना लाल कश्यप ने जिलाधिकारी को पत्र भेज फर्जी ढंग से कब्रिस्तान दर्ज करने का आरोप लगा है जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा वक्फ बोर्ड संपत्ति की एक माह में जांच कराए जाने के संदर्भ में करहल के देवी रोड स्थित फर्जी वक्फ बोर्ड संपत्ति गाटा संख्या 1224 में 1225 की भू अभिलेख के आधार पर जांच कराए जाने की मांग उठाई है

*मामला गंभीर देख उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा तहसीलदार अभय राज पांडेय नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रभात रंजन यादव थाना प्रभारी केपी सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे है विवादित कब्रिस्तान की भूमि का निरीक्षण किया है राजस्व टीम के साथ जांच में जुट गए हैं बहराहल कब्रिस्तान का मामला तूल पकड़ने से लोगों की निगाहें अब अधिकारियों की ओर लगी है

Related posts

ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

ETV News 24

सप्लाई विभाग की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त

ETV News 24

देवी सन्ध्या जी की कथा की तैयारियां शुरू/ स्वर्णकार समाज के जागरूक युबाओ को दी गयी अहम जिम्मेदारी

ETV News 24

Leave a Comment