प्रखण्ड अध्यक्ष पद चुनाव के लिए बैठक
डेहरी/बिहार
डेहरी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक अजय ओझा की अध्यक्षता में मथुरी पंचायत स्थित माई जी के कुटिया परिसर में संगठनात्मक चुनाव को लेकर की गई। बैठक में चुनाव प्रभारी मंटू यादव ने बूथ अध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा की अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए कम से कम पिछले सत्र से सक्रिय सदस्य रहना अनिवार्य है। साथ ही अध्यक्ष पद के दावेदार को एक प्रस्तावक एवं एक समर्थक अनिवार्य रूप से साथ लाना है जो उस पंचायत के बूथ का अध्यक्ष हो साथ ही नामांकन में एक आधार कार्ड की छाया प्रति भी देना अनिवार्य है। तभी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण माना जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए अजय ओझा, उदय कुशवाहा, आनंद कुमार पांडेय, अनिल दुबे, प्रेमचंद कुशवाहा समेत 10 लोगों ने नामांकन किया। नामांकन में कुमार दयानंद सिंह उर्फ डब्लू सिंह, अजय यादव, कुमार विनोद सिंह, अखिलेश सिंह मौजूद थे।