ETV News 24
Other

तीस बाइक सवारों से वसूला 18 हजार रुपया जुर्माना

तीस बाइक सवारों से वसूला 18 हजार रुपया जुर्माना

सासाराम/बिहार
शहर के नगर थाना और मुफस्सिल थाना के सामने पुरानी जीटी रोड पर रैंडम वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। चुनाव के मद्देनजर इस अभियान की जद में आए दर्जनों बाइक सवारों को ट्रैफिक नियम अनुपालन करने की हिदायत दी गई। तीस बाइक सवारों से 18 हजार रुपया जुर्माना भी वसूला गया। चेकिग के दौरान ट्रिपल राइडिग, बिना हेलमेट ,जूता व कागजात के बाइक चलाने वालों की भी खैरियत ली गई। नगर थानाध्यक्ष आरबी चौधरी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से लोगों की आदत में सुधार लाने के उद्देश्य से समय -समय पर यह अभियान चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अभियान चला लोगों को सचेत किया गया था। बताया कि गत सितंबर से केंद्र सरकार ने हेलमेट नहीं पहने वालों पर एक हजार तक का जुर्माना लगाने का प्रवाधान किया है। जिसके माध्यम से लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया था कि थोड़ी सी चूक के कारण बड़ी से बड़ी घटना हो जाती है। ट्रैफिक नियम को तोड़ कर चलना बाइक सवारों की आदत सी बन गई है। बाइक पर नंबर नहीं, डीएल नहीं, सिर पर हेलमेट नहीं और उस पर ट्रिपल राईडिग के कारण लोग सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। सड़क सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के अनुसार बाइक चलाने वालों को अब ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करना होगा, अन्यथा उनके साथ सख्ती बरती जाएगी। बताते चले कि वर्ष 2018 में जिले में 320 सड़क दुर्घटनाएं घटी, जिसमें 216 लोगों की मौत हो गई। इसमें भी सबसे अधिक संख्या बाइक सवारों की ही रही।

Related posts

दलित छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के दोषियों को सजा की मांग आइसा ने दिया धरना

admin

बूझ रहे चिराग, चुप हैं जिम्मेदार, अखिरकार कौन है जिम्मेदार शासन या प्रशासन अधिकारियों

admin

NRC, एवं CAA, कानून बिल को काला कानून का नाम दिया गया।

admin

Leave a Comment