रेनुकूट हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
राजपुर/रोहतास/बिहार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार की देर रात राजपुर थाना क्षेत्र के सखरा गांव मे छापेमारी कर सोनभद्र जिला के रेनुकोट नगर पंचायत अध्यक्ष हत्याकांड के अभियुक्त बुलेट सिह उर्फ विकास व उनके सहयोगी इंद्रजीत को धर दबोचा। यूपी पुलिस दोनो को अपने साथ ले गई। राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस रेनुकोट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह हत्याकांड के मामले मे पहले कई बार सखरा गांव आ चुकी है। गुरुवार की रात भी राजपुर थाना को बिना सूचना दिए सखरा गांव पहुंच बुलेट के घर की नाकेबंदी कर उसे धर दबोचा। राजपुर पुलिस को शुक्रवार को उसके परिजनों द्वारा सूचना दी गई।