ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

विद्युत ऊर्जा चोरी की चोटी को ले 2 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह

बिक्रमगंज/रोहतास। खबर रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड से है, जहा प्रशाखा सूर्यपुरा के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन किया गया। ऊक्त जांच दल में प्रदीप कुमार प्रजापति, कनीय विद्युत अभियंता, सूर्यपुरा एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्त्री मौजूद थे। जांच दल द्वारा ग्राम-सूर्यपुरा में पाया की श्रीमती गौरी देवी का पूर्व से एक विद्युत कनेक्शन है परंतु मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। मीटर बाईपास के कारण वास्तविक मान पठन अवरुद्ध हो रहा था। जिससे कि शीर्ष कंपनी को 12328 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। आगे बताते चलें कि जांच दल द्वारा ग्राम-गोठानी में बिना कोई विद्युत कनेक्शन के अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे जयचंद सिंह पर 17748 रुपये दंडित राशि लगाई गई है। ऊक्त व्यक्ति के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था साथ ही साथ विद्युत संबंध से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं दिखाई गई। बताते चले कि सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के नेतृत्व में अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत इस माह में 28 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related posts

समस्तीपुर विकास मंच ‘ के द्वारा जितवारपुर में राधा -कृष्ण मंदिर परिसर में “वृद्ध /विकलांग सम्मान समारोह ” का आयोजन किया

ETV News 24

समस्तीपुर के राजद नेता रंजीत राय के परिजनों से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

ETV News 24

किसानों के प्रति सरकार की ध्यान आकर्षित कराने के लिए की गई बैठक

ETV News 24

Leave a Comment