ETV News 24
देशबिहाररोहतास

किसानों के प्रति सरकार की ध्यान आकर्षित कराने के लिए की गई बैठक

ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन की सासाराम रोहतास जिला के कोनकी पंचायत के कालाशहर गाव मे बैठक हुई जिसमे ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, बैठक मे किसानो की समस्या पर सरकार बिहार सरकार और केन्द्र सरकार ध्यान क्यो ध्यान नही दे रही है इस पर विचार-विमर्श किया किया गया। जिसमे शोभनाथ यादव ने कहा की बिहार मे अफसर साही चल रहा है कोरोना के नाम पर केन्द्र सरकार द्वारा सभी स्कीम आ रही है किन्तु गरीब जनता तक नही पहुँच पा रहा है,गाव मे साथ साफ-सफाई नही हो रही है जिसके कारण बिमारी बढ रही है। वही बेबी पासवान कहती है की अस्पताल मे पानी कमर तक जमा हो जाता है जिससे बीमारी को बहुत दिक्कत होता है और बीमारी ज्यादा फैलती है। जितेंद्र शर्मा कहते है की स्वास्थ्य के प्रति बिहार सरकार ध्यान नही दे रही है रानाप्रताप सिंह कह की हम सभी आज तक कितने किसानो से मिले और उनकी समस्या केन्द्र और राज्य सरकार के कानो मे पहुँचाने के लिए कोरोना का पालन करते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष 24 घटा भूख हड़ताल करना चाहिए उन सभी की बाते सुनते हुए रामएकबाल राम कहा की जनकल्याणकारी, शिक्षा,कृषि,स्वास्थ्य,रोजगार एव भ्रष्टाचार इन सभी को सुचारू रूप से बिहार मे संचालित कराने के लिए मुझे अपने जान भी देनी होगी तो दूंगा क्योकि हम पिछले 20 से 25 दिनो से लगातार चेनारी,रोहतास,नौहट्टा,शिवसागर चार प्रखंड के लगभग 3000 से ज्यादा गरीब किसान,प्रवासी मजदूर,विकलांग,विधवा ने सासाराम के रोहतास जिला के चेनारी,नौहाटा,रोहतास शिवसागर प्रखंड चार प्रखंड मे जाकर मिलाकर उनकी समस्या सुनते आ रहा हू उन सभी किसानो का कहना है की हम सभी गरीब किसान की समस्या बहुत है,मगर उसको समाधान करने के लिए कोई आगे नही आता है,हमारे देश के प्रधानमंत्री जी किसानो के लिए तरह-तरह की योजना बनाते है पर वह सभी योजना गरीब किसानो तक नही पहुंच पाता,इस विषय पर हमने देश के प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री को दिनांक 29-7-2020 को पत्र भेजकर किसानो की समस्या बताई है अगर सरकार गरीब किसानो की समस्या पर ध्यान नही दिया गया तो हम जल्द ही कोरोना महामारी के लाॅकडाऊन का पालन करते हुए गरीब किसानो के हक अधिकारी के लिए आंदोलन करेगे।बिहार सरकार ने कहा था की प्रवासी मजदूरो को रोज़गार देगी मगर अभी तक रोहतास जिला के प्रवासी मजदूरो को रोज़गार नही दी आज रोहतास जिला प्रवासी मजदूरो की हालत बहुत ही खराब है। ना उनकी समस्या सुनने ना देखने आ रहे है। गरीब किसानो के साथ मिलकर जल्द 24 घटे का भूख हड़ताल जल्द किया जाएगा ।आने वाले 15 अगस्त को रोहतास के गरीब किसानो के लिए केन्द्र और राज्य सरकार घोषणा कर रही है की नही इंतजार कर लिया जाए

Related posts

भारती जनता पार्टी के द्वारा किया गया अभिनंदन समारोह।मंत्री प्रमोद कुमार और मंत्री आलोक रंजन का किया हार्दिक अभिनंदन

ETV News 24

पूसा प्रखंड से दर्जनों छात्र-युवा 1 मार्च को विधानसभा घेराव में भाग लेंगे

ETV News 24

खुद जुगाड़ करके प्रदेश से अपने वतन लौटे प्रवासी मजदूर

ETV News 24

Leave a Comment