ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

रेलवे बोर्ड ने तकनीकी सहायकों की भर्ती के बदले नियम,अप्रेंटिस कर्मचारी कर रहे आंदोलन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर: रेल कारखाना, लोकोशेड, कोच मरम्मत शेड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के डिग्री धारकों को एक साल तक आप्रेटिंस कराता है। जिस ट्रेड में पढ़ाई की है, उस ट्रेड में युवाओं को रेलवे पूरी तरह से प्रशिक्षित करता है। वर्ष 2014 के पहले अप्रेंटिस करने वालें युवकों को रेलवे बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती करता था।हालांकि इसके बाद सीधी भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन, रेलवे अप्रेंटिस आज भी कराता है पर, नौकरी नहीं देता। यही नहीं रेलवे की भर्ती परीक्षा में वरीयता भी नहीं दी जाती है। इसके लिए रेलवे अप्रेंटिश के युवाओं ने आंदोलन किया और फिर से अप्रेंटिस करने वाले युवाओं को नौकरी देने की मांग की। मांग करने में तर्क दिया था कि रेलवे के अप्रेंटिंस करने वाले युवा को रेलवे में किस तरह काम किया जाता है, उस आधार पर उन्हें स्थाई नौकरी दिया जाए, मौके पर आदित्य कुमार,राजू कुमार,बबलू कुमार,
अमित जायसवाल,रवि कुमार आदि मौजूद थे!

Related posts

कॉ० विनोद मिश्र की 23वीं वर्षी पर संकल्प सभा

ETV News 24

योजनाओं में भारी अनियमितता से ग्रामीण हुए आक्रोशित।कार्य को कराया बंद

ETV News 24

समस्तीपुर में ईंट भट्ठे से 50 लाख की शराब के साथ चार वाहन जब्त

ETV News 24

Leave a Comment