ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

संघर्ष की जीत, सिरसिया ग्रीड में बदला गया जला पावर ट्रांसफार्मर- माले

*मशाल जुलूस समेत अन्य आगामी आंदोलन स्थगित- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह*

*विधुत सुधार हेतु सामूहिक प्रयास जारी रहना चाहिए- आसिफ होदा*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*जलनिकासी, नाला एवं सड़क निर्माण को लेकर माले चलाएगी धारावाहिक आंदोलन- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

बढ़ते संघर्ष से उत्पन्न प्रसासनिक सक्रियता के कारण सिरसिया ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात्रि बदल दिये जाने से प्रखण्ड क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं को जल्द ही सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति होने की संभावना प्रबल हो गया है.
विधुत अधिकारियों द्वारा फोन पर इस आशय की जानकारी माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को दिये जाने के बाद माले नेता सुरेन्द्र ने मशाल जुलूस समेत अन्य आगामी आंदोलन को वापस लेते हुए कहा है कि ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर इतना जल्दी बदलाना ताजपुर वासियों के सामूहिक संघर्ष की जीत है. उन्होंने जर्जर विधुत तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडल, बुश, लौक, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर, पेड़- पौधे का शाट काटकर प्रतिदिन ताजपुर को 22 घंटे विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए संघर्ष जारी रखने की अपील ताजपुर वासियों से की है साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर जल्द लगने को एकताबद्ध संघर्ष की जीत बताते हुए आंदोलनकारियों, आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया.
उन्होंने आगे कहा कि जब जनप्रतिनिधि नकारा हो, विभागीय अधिकारी से पत्राचार करने, सवाल पूछने से डरता हो, जनता को सुविधा दिलाने, क्षेत्र में विकास कार्य कराने के बजाय जनप्रतिनिधि अपने घर भरने में लगा हो, उसे सिर्फ अपना विकास ही दिखता है तो जनता को सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का ही विकल्प बचा रहता है.

Related posts

प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग नें डेढ़गाँव -हथडीहाँ करहा के पुनर्स्थापन का दिया आदेश

ETV News 24

काम से भागते अधिकारी को खदेड़कर पकड़ने एवं काम कराने के आंदोलन का नाम है घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन- सुरेंद्र

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की नई काॅमन इंटीग्रेटेड वेबसाईट का किया लोकार्पण

ETV News 24

Leave a Comment