ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

काम से भागते अधिकारी को खदेड़कर पकड़ने एवं काम कराने के आंदोलन का नाम है घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन- सुरेंद्र

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*अंचल-प्रखण्ड पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा*

*आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे मोरबा के महागठबंधन के राजद विधायक रणविजय साहू*

चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर 4-5 वर्षों से बंद मालगुजारी रसीद काटने, प्रखण्ड पर आधारकार्ड सुधार केंद्र शुरू करने, मोतीपुर के वार्ड-11 स्थित नवनिर्मित खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने, नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र- अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करने, तमाम बंद पड़े पुल- पुलिया, आहर, नाला खोलने, वंचितों को राशनकार्ड देने, छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने, जर्जर सड़कों को बनाने आदि मांगों को लेकर अंचल- प्रखण्ड पर बुधवार से शुरू अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन शुक्रवार को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा!
इस दौरान माले कार्यकर्ता अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखें फेसटून लेकर प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. तत्पश्चात कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये!
मौके पर प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया! ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, दिनेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा, शंकर सिंह, धर्मेंद्र पासवान, सोनिया देवी, अनीता देवी, टहलू सदा, संजीव राय, ललन दास, नीलम देवी, रजिया देवी, सिया देवी, बखेरी सिंह, कैलाश सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की!
माले नेता सुरेन्द्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्रखण्ड के अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति लापरवाह हैं. अब अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू गायब होने लगा है!चकहैदर हौदा वार्ड-11,12 का रजिस्टर टू 4-5 साल से गायब है! मालगुजारी रसीद नहीं कटने के कारण किसान सरकारी लाभ से बंचित हो रहे हैं! आधारकार्ड सुधार केंद्र महीनों से बंद पड़ा है! लोगों को आधार कार्ड सुधार के लिए बगल के मोरबा प्रखण्ड या समस्तीपुर का रूख करना पड़ता है! मोतीपुर वार्ड-11 में आंगनबाड़ी भवन बनकर तकरीबन 5 वर्षों से तैयार है लेकिन उसमें केंद्र नहीं चलाया जा रहा है. वार्ड- पंचायत में जाने के बजाय आफिस में बैठकर पात्र राशनकार्ड बंद कर दिया जाता है! वर्षात में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार में नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है!
उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों से लगातार मिला गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला! उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि उक्त अनिश्चितकालीन आंदोलन बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाएं!
मोरबा के महागठबंधन के राजद विधायक रणविजय साहू ने अपने समर्थकों के साथ आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देते हुए प्रेस को संबोधित करते हुए कहा ताजपुर के अंचलाधिकारी सीमा रानी जो मुजफ्फरपुर से आती- जाती हैं, ताजपुर बीडीओ जो बस्तु बिहार समस्तीपुर से आना-जाना करते हैं को आड़े हाथों लेते हुए उनके मोबाइल के लोकशन की जांच कर कारबाई करने एवं ताजपुर अंचल- प्रखण्ड में आवंटित आवास में रहकर नियमित ड्यूटी करने का हिदायत दिया साथ ही आंदोलन के मांगों को मानसून सत्र में विधानसभा में उठाने की घोषणा की!

Related posts

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिला कन्वेंशन संपन्न

ETV News 24

भारत के महान क्रांतिकारी महापुरुष्य थें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी : डॉ० मनीष

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में एक की मौत , तीन युवक जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment