ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में एसडीएम-तहसीलदार बनी छात्राए -समस्या सुन किया निराकरण

मिशन बालिका सशक्तिकरण के तहत एक दिन का बनाया गया अधिकारी

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

करहल (मैनपुरी) प्रदेश में योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल में प्रेरणादायक कार्यक्रम हुआ है जहां कस्बा करहल के संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कुमारी साधना यादव को उप जिलाधिकारी एवं छात्रा कुमारी आस्था यादव व छात्रा कुमारी साधना सिंह यादव को एक दिन का तहसीलदार बनाकर बालिका सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल पेश की गई

संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यालय प्रबंधक जेपी यादव के साथ करहल तहसील मुख्यालय पहुंची छात्रा कुमारी साधना यादव कुमारी आस्था यादव कुमारी साधना सिंह यादव का उप जिला अधिकारी आरएन वर्मा एवं तहसीलदार राकेश कुमार जयंत ने स्वागत किया एवं कार्यालय कक्ष में ले जाकर छात्राओं को एसडीएम व तहसीलदार की कुर्सी पर बैठाया गया

छात्राओं को एक दिन का एसडीएम एवं तहसीलदार बनाकर फरियादियों की समस्याएं सुनने एवं उनका निराकरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी

आज एक दिन की अधिकारी बनी छात्रा कुमारी साधना यादव ने उपजिलाधिकारी छात्रा आस्था यादव साधना सिह यादव ने तहसीलदार बन करहल तहसील मुख्यालय पर आए फरियादियों की शिकायती प्रार्थना पत्र पर समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण हेतु प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, इस दौरान अधिकारियों ने मार्गदर्शन कर छात्राओं में आत्मबल जागृत किया ,

इस दौरान तीन बार घन्टी बजाये जाने के बाद चपरासी के देरी से आने पर नाराजगी जाहिर कर छात्राओ सबको चौका दिया
करहल में अधिकारियों की कुर्सी पर छात्राओं को बैठा देख फरियादी आश्चर्यचकित दिखे

वही संत विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साधना यादव कुमारी आस्था यादव साधना सिंह यादव एक दिन का अधिकारी बनाए जाने पर खुश होकर बोली कि आज के युग में बालिकाएं कहीं भी पीछे नहीं हैं अभिभावकों एवं शुभचिंतकों को अपने अपने घर परिवार की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने की ललक पैदा करनी चाहिए एक दिन का अधिकारी बनाए जाने से वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं एक ना एक दिन इस कुर्सी पर जरूर हासिल करूंगी यह उन्होंने संकल्प लिया है

विद्यालय प्रबंधक जेपी यादव का कहना है की हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं को एक दिन के अधिकारी के लिए चुना जाना उनके विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है हमारा प्रयास होगा कि विद्यालय की सभी छात्राएं देश के उच्च पदों पर आसीन होकर गरीब परिवार समाज राष्ट्र एवं विद्यालय का नाम रोशन करें

बहराहल बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत करहल तहसील मुख्यालय पर यह कार्यक्रम पूरे दिन खूब चर्चा का विषय बना

Related posts

दो पक्षों में हुई मारपीट 6 लोग घायल

ETV News 24

मकान पर दबंगों की कब्जा हटाने को लेकर धरना

ETV News 24

मछरेहटा में किसान यूनियन की बैठक संपन्न

ETV News 24

Leave a Comment