ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग नें डेढ़गाँव -हथडीहाँ करहा के पुनर्स्थापन का दिया आदेश

जिलाधिकारी नें करहा निर्माण हेतू पहलें हीं सरकारी भूमि को जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित कर दिया था।
चारोधाम मिश्रा
दावथ /रोहतास /
रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के डेढ़गाँव व गीधा ग्राम पंचायत के सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के पटवन हेतू , जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव नें बेहद महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दिया है।
लहठान लाईन से निकलनें वाली 7.65 कि०मी० डेढ़गाँव मोरी से निकलनें वाली जल संसाधन विभाग के करहा कि मापी कराकर अतिक्रमण को हटाते हुए वाउन्ड्री पिलर का निर्माण कराते हुए करहा के पुनर्स्थापन का आदेश दिया है। उपरोक्त आदेश हथडीहाँ गांव निवासी उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी के परिवाद/आवेदन पर दिया गया है।
साथ हीं प्रधान सचिव , जल संसाधन विभाग नें किसानों के नहर विस्तार के आलोक में शेष 2.95 कि०मी० में मौजूद सरकारी भूमि व रैयती भूमि कि भौतिक सत्यापन कराते हुए खेसरावार मापी कराकर सरकारी भूमि के विवरणी तैयार कर नक्शा बनाकर पेश करनें का आदेश कार्यपालक अभियंता, बिक्रमगंज प्रमंडल को दिया है।
साथ हीं पहले से मौजूद बाहा/पईन जो सरकारी भूमि के रुप में मौजूद है उसपर भी करहा निर्माण हेतू निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी, गुरुवार को अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें सिंचाई भवन पटना में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से नहर विस्तार हेतू मुलाकात किया था। इस दौरान प्रधान सचिव नें कार्यपालक अभियंता बिक्रमगंज प्रमंडल को अंचलाधिकारी दावथ के साथ मिलकर और परिवादी सौरभ तिवारी व क्षेत्र के किसानों का सहयोग लेते हुए आगामी 23 फरवरी को अपराहन 3 बजे उपरोक्त कार्यों को निष्पादित करके रिपोर्ट पेश करनें का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी, रोहतास धर्मेंद्र कुमार नें गत 6 जनवरी को पत्रांक 11 द्वारा नहर विस्तार में पड़नें वाले सरकारी जमीन को करहा निर्माण हेतू जल संसाधन विभाग को हस्तांतरित कर दिया है। साथ हीं कार्यपालक अभियंता सोन नहर प्रमंडल बिक्रमगंज व अंचलाधिकारी,दावथ को रैयत भूमि को राज्यपाल के नाम से दान सुनिश्चित करानें का आदेश दिया था।
इस आदेश के बाद डेढ़गाँव व गीधा ग्राम पंचायत के किसानों में खुशी कि लहर है किसानों का कहना है कि अब फसलों के पटवन कि समस्या से उन्हें निजात मिलेगी।
स्थानीय किसान अभिषेक तिवारी, रविशंकर पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, हरेराम तिवारी, अजीत तिवारी, गुरठेली पासवान आदि नें प्रसन्नता जाहिर किया है।

Related posts

बढते अपराध, गिरती कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं को लेकर 08 अगस्त को होगा प्रखंड कार्यालय का घेराव–महावीर पोद्दार

ETV News 24

दबंग एएसआई दिला रहे जमीन पर जबरन कब्जा, हाफ पेंट ब्लू टी शर्ट में नजर आ रहे सिंघिया थाने के एएसआई सुबोध कुमार

ETV News 24

वारिसनगर लोजपा प्रत्यासी ने जीत के बाद 12 मुद्दों पर विकास को प्राथमिकता देंगे

ETV News 24

Leave a Comment