ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जिला स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जितेंद्र श्रीवास्तव सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार पटना सह प्रभारी सचिव समस्तीपुर जिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत), उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पटोरी, दलसिंहसराय एवं रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर, रोसरा,दलसिंहसराय एवं पटोरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक राज्य खाद्य निगम, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, डीपीओ मनरेगा, सिविल सर्जन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कारा अधीक्षक रोसरा, दलसिंहसराय, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, डीपीओ आईसीडीएस, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं नगर आयुक्त उपस्थित थे।

बैठक में सचिव महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश व सुझाव सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिए गए।

1. जिला स्तरीय सभी विभागों के नोडल/प्रभारी पदाधिकारियों को अपने विभागों के सैंक्शन की पेंडेंसी/ पेमेंट हेतु पेंडेंसी/ मेजर इश्यू आदि के बारे में विभागवार समीक्षा की गई। एवं किसी भी प्रकार की इश्यू या कमी बतलाए जाने पर उन्हें विभिन्न निर्देश व सुझाव दिए गए।

2. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में स्थित सभी विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक की एक बैठक करवाएं। उसमें सभी अभिभावकों को चलने वाली सारी योजनाओं से अवगत कराएं एवं उसे दिए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के तहत किताब व स्कूल ड्रेस के लिए जो पैसा भेजा जाता है, उससे बच्चों को नई किताबें/ कॉपी/कलम/ स्कूल ड्रेस के मद्देनजर ही खर्च करने हेतु निर्देशित करें।

3. बच्चों को होमवर्क दिए जाने हेतु शिक्षकों को निर्देशित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही कम अधिगम उपलब्धि (स्लो लर्नर) वाले छात्र/ छात्राओं के लिए रिमेडियल टीचिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

4. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि शिक्षकों का एक्सीलेंस सेल बनाकर कम प्राप्तांक लानेवाले व अधिकतम प्राप्तांक लाने वाले बच्चों को चिन्हित कर उसका विश्लेषण (Analysis) कर उस पर कार्य करें। उसके अनुसार स्कूल का रैंकिंग कर ले।

5. जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के साथ सभी सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि से संबंधित एक बैठक करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।

6. सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी पदाधिकारी केंद्र का निरीक्षण विभागीय निर्देशानुसार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही केंद्र संचालन में त्रुटि पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को दिया गया।

7. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक कर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अभियान चलाकर तेजी लाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

8. डीआरसीसी के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की स्थिति बहुत कम पाई गई। जिला का स्थान 18वां पोजीशन पाए जाने पर खेद व्यक्त की गई। अगले 3 सप्ताह में इसे चेतावनी के साथ पोजीशन सुधारने का निर्देश दिया गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आच्छादन का स्पीड अप कराने का निर्देश दिया गया।

9. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिया गया। साथ ही दिव्यांगजन के लिए कैंप लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया।

10. स्थल भ्रमण (फील्ड विजिट) स्वयं जाकर करने एवं ग्रामीणों से पेंशन मिलने हेतु फीडबैक लेने का निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिया गया।

11. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कोविड-19 से संबंधित अपना डाटा संतोषप्रद रूप से पेश नहीं किए जाने के कारण सचिव महोदय द्वारा खेद व्यक्त की गई एवं अपनी डाटा को अप टू डेट करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।

12. एक- एक एएनएम स्कूल/ट्रेनिंग कॉलेज को अपने स्तर से निरीक्षण करने का निर्देश अपर समाहर्ता और उप विकास आयुक्त को दिया गया।
13. जिले स्थित सभी मंडल कारा में महिला शौचालय की जनसंख्या के आधार पर समुचित व्यवस्था, पुरुष शौचालय,कीचेन सह वर्कशेड, कारा अंतर्गत अस्पताल के भवनों आदि की मरम्मत, जरूरत पड़ने पर नया निर्माण शीघ्र करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को दिया गया।

14. कल्याण विभाग अंतर्गत जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ जिले में स्थित सभी एससी/एसटी छात्रावास एवं विद्यालय का 15 दिनों के अंदर स्वयं से भ्रमण/ निरीक्षण करने का निर्देश अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त को दिया गया।

14. OPMRC की सूची के तत्वाधान में जिले में निर्माणाधीन सभी प्रकार के सड़कों की जांच समय-समय पर करते रहने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। अगर जरूरत पड़े तो कार्यपालक अभियंता आरसीडी,कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी को भी साथ ले जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related posts

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में गिरफ्तार

ETV News 24

जहरीली शराब आपकी जान ले सकती है इसका सेवन नहीं करें, डाक्टर एके गुप्ता अवकाश प्राप्त विभाग अध्यक्ष मेडिसिन दरभंगा मेडिकल कॉलेज लहेरियासराय

ETV News 24

भूमि विभाग जनता दरबार में दोनों थाना परिसर में 9 मामले पर सुनवाई

ETV News 24

Leave a Comment