ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पंच सरपंच ने मनाया 23 वां कारगिल शहीद दिवस, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

अलौली खगरिया बिहार

*पंच सरपंच न्याय के लिए एवं सरकार के द्वारा सौतेलापन उपेक्षा उदासीनता के खिलाफ करेंगे 5 अगस्त को आंदोलन – किरण देव यादव*

*पूरे बिहार सहित सभी जिला व प्रखंडों में आंदोलन की तैयारी जोरों पर*

*ग्राम कचहरी अलौली सभागार में पंच सरपंच का प्रखंड स्तरीय कन्वेंशन संपन्न*

*अलौली प्रखंड से सैकड़ों पंच परमेश्वर आंदोलन में लेंगे भाग – सरवन कुमार*

*अलौली* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अलौली का प्रखंड कन्वेंशन ग्राम कचहरी अलौली के सभागार में प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार के अध्यक्षता में किया गया।
कन्वेंशन का विधिवत उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
कन्वेंशन में सर्वप्रथम 23 वां कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों के प्रति कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीद जवान अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे, नारों को बुलंद किया गया।
कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 5 अगस्त 2022 को राज्यव्यापी आंदोलन के तहत ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा तथा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू एवं राज्यपाल के नाम डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने पंच सरपंचों को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, ग्राम कचहरी को सर्व बुनियादी सुविधा संपन्न करने, डेढ 2 वर्षों का लंबित वेतन भुगतान करने, न्याय का प्रतीक पाग देने, प्रशिक्षण देने, पंच सरपंच को वेतन बढ़ाने, घोषणा अनुसार सुरक्षा हेतु लाइसेंसी हथियार देने, विकास हेतु फंड मुहैया करने आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा आंदोलन में अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया ।
कन्वेंशन में शहर बन्नी सरपंच शशिकांत पासवान, इचरुआ सरपंच मीना देवी, मेघौना सरपंच सिद्धार्थ कुमार, हरिपुर सरपंच रंजीत कुमार, बांध चातर सरपंच शंकर राम, गोरियामी सरपंच दिलीप कुमार दीपक, पंच आरिफ खान , बहादुरपुर सरपंच पशुपति पटेल, सरपंच प्रमोद यादव, सिमराहा सरपंच अनुज यादव, उमाकांत आदि ने बिहार सरकार एवं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के सोतेला पन व्यवहार के खिलाफ आड़े हाथों लेते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
धन्यवाद ज्ञापन अलौली सरपंच रंजू कुमारी ने किया।
कन्वेंशन में मांगों के बाबत एकजुटता का इजहार करते हुए जमकर नारे लगाए।

Related posts

दो घर में आग लगी 2.5लाख की संपत्ति जली मुखिया की संपत्ति जलकर राख

ETV News 24

प्रेम प्रसंग में युवक की हुई हत्या

ETV News 24

फिट इंडिया के अंतर्गत बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी की तैयारी पूरी

ETV News 24

Leave a Comment