ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

फिट इंडिया के अंतर्गत बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी की तैयारी पूरी

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों का होगा थर्मल एवं ऑक्सी लेवल चेकअप*डॉ आलोक

सभी कबड्डी खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को ग्लव्स एवं मास्क पहना है जरूरी

ब्यूरो चीफ रोहतास

रोहतास वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद पड़ी गतिविधियां धीरे धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। सरकार भी अपने नागरिकों को स्वस्थ रखने एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता की बढ़ाने के लिये फिट इंडिया मूवमेंट पर विशेष बल दिया। इसको सफल बनाने के लिये सरकारी उपक्रम के साथ साथ खेल संघ भी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।इसी क्रम में रोहतास जिला कबड्डी संघ को बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी मिली है।
रोहतास जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि पांडेय ने बताया कि एक दिवसीय बिहार राज्यस्तरीय जोनल बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता व कबड्डी तकनीकी अधिकारी कार्यशाला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सभी मैच मैट पर खेली जाएंगी।प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 दिसम्बर को सुबह 10 बजे पायलट बाबा धाम में मनोज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम व अरविंद प्रताप सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक सासाराम और सासाराम विधानसभा के विधायक राजेश गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे तथा पुरस्कार वितरण संतोष मिश्रा विधायक करगहर विधानसभा करेंगे। संघ के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी प्रबंध निदेशक, आर्ष मल्टीस्पेशलिटी नर्सिंग होम ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए प्रतियोगिता के पहले से ही खेल मैदान एवं खेल में उपयुक्त होने वाले सामानों का सेनेटाइजेशन कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी खिलाड़ी एवं अधिकारियों को प्रतियोगिता के दौरान मास्क एवं ग्लव्स पहना अनिवार्य है। सभी प्रतिभागियों को आयोजक मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराएंगे।पायलट बाबा धाम के युवा कमिटी के मिडिया प्रभारी एवं रोहतास जिला कबड्डी संघ के सलाहकार नवीन कुमार सिंह ने कहा कि समाज,छात्र,छात्रा एवं खिलाड़ियों से संबंधित कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए यह कमिटी प्रतिबद्ध है।बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का प्रायोजक पायलट बाबा धाम आने वाली जनवरी या फरवरी माह में बिहार राज्य कबड्डी सुपर लीग कराने का भी निर्णय लिया है

Related posts

बिजली सुधार को लेकर आंदोलनरत लोगों पर पुलिस फायरिंग निंदनीय-सुरेंद्र

ETV News 24

शिक्षण संस्थानों में पारंपरिक रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस

ETV News 24

11वीं के नामांकन में छात्रा-एससी-एसटी से नामांकन शुल्क लिए जाने के खिलाफ आइसा ने कालेज का किया घेराव

ETV News 24

Leave a Comment