ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

एलपीसी नहीं बनने से कोस रहे हैं किसान दोनों अंचल कर्मी किसानों के भय से किसानों के आक्रोश का सामना करने में कतरा रहे हैं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भारतमाला परियोजना के तहत आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के किसानों की अधिग्रहण की गई। जमीन के एनपीसी नहीं बनने को लेकर 40% किसानों में काफी आक्रोश पनप गया है। वैसे अंचल के पदाधिकारियों की माने तो ऑनलाइन 60% किसानों की एलपीसी बंद हो गई। लेकिन उसमें खाता खेसरा उद्धृत नहीं है। इस संबंध में अधिकतर पंचायतों के हल्का कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक सतनारायण पांडे हल्का कर्मचारी मीरा कुमारी को किसान एलपीसी नहीं बनने से कोस रहे हैं ।दोनों अंचल कर्मी किसानों के भय से किसानों के आक्रोश का सामना करने में कतरा रहे हैं ।जानकारी के अनुसार भारतमाला परियोजना प्रखंड क्षेत्र के मुक्तापुर पंचायत के शिवनंदन पुर होते हुए बासुदेवपुर गोविंदपुर खजूरी सिमरिया भिंडी रतवारा मालीनगर सैदपुर क्लोजर रामभद्रपुर खरसंड पूर्वी पंचायतों के 14 गांव के किसान एलपीसी नहीं बनने को लेकर प्रभावित हैं। जीन 60% किसानों के एलपीसी ऑनलाइन बनाए भी गए ।उसमें खाता खेसरा का अभाव रहने से उन्हें आगे के कार्य में काफी परेशानी हो रही है। अंचल कार्यालय कल्याणपुर में ऑफलाइन विगत 2 महीने से एलपीसी नहीं बनने की बात अधिकतर किसानों ने बताई। किसानों का कहना है कि मेरी जमीन भी गई उसके एवज में एलपीसी भी नहीं बन रही है। यह कैसी विडंबना है। एलपीसी से वंचित किसानों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग जताई है ।कि अभिलंब किसान हित में ऑफलाइन एलपीसी बनवाने का निर्देश अंचलाधिकारी कल्याणपुर को दी जाए। जिससे किसानों की सरकार द्वारा अधिकृत जमीन का मुआवजा अभिलंब मिल सके।

Related posts

भोजपुर जिले को उपलब्ध हो गया रेमडेसीवीर इंजेक्शन

ETV News 24

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा कृष्ण गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हनुमान जयंती मनाया गया

ETV News 24

समस्तीपुर पुलिस की कार्रवाई:- कुख्यात शराब कारोबारी गुलाब राय को कल्याणपुर थाना क्षेत्र से किया गया गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment