ETV News 24
बिहारभोजपुर

भोजपुर जिले को उपलब्ध हो गया रेमडेसीवीर इंजेक्शन

आरा सिटी रिपोर्टर रूबी कुमारी

आरा भोजपुर में कोरोना के मरीजों को अब रेमडेसीवीर इंजेक्शन के लिए पटना और अन्य शहरों में दौड़ फिलहाल नहीं लगानी पड़ेगी। डॉक्टरों की अनुशंसा पर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसीवीर इंजेक्शन देना शुरू कर दिया है। फिलहाल यह सुविधा आरा सदर अस्पताल के अलावा चार निजी अस्पतालों के मरीजों को दी जा रही है। जिला प्रशासन ने कोविड के मरीजों के इलाज के लिए आरा के केजी रोड के राजेन्द्र अस्पताल, जज कोठी मोड़ के सुनीलम अस्पताल, चन्दवा मोड़ के हेल्थ हेवेन अस्पताल और आयुष्मान अस्पताल को चिह्नित किया है। जिले को दो चरणों में 150 रेमडेसीवीर इंजेक्शन प्राप्त हुआ है। पहले चरण में 50 और दूसरे चरण में सौ इंजेक्शन मिला है। सरकारी नियमानुसार निजी अस्पतालों को 40 फीसदी ही इंजेक्शन देना है। दूसरे चरण में मिले सौ वॉयल में से ही 40 फीसदी निजी अस्पताल को दिया जायेगा। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अब तक निजी अस्पतालों को 16 इंजेक्शन दिया गया है। वहीं सदर अस्पताल में दो वॉयल का इस्तेमाल किया गया है
सदर अस्पताल को बनाया गया है स्टॉक प्वाइंट
आपूर्ति व वितरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिला स्तर पर सदर अस्पताल परिसर में जिला दवा भंडार को स्टॉक प्वाइंट बनाया गया है। यहीं से निजी अस्पतालों को रेमडेसीवीर इंजेक्शन देने की व्यवस्था की गई है
एक मरीज को तीन चरणों में मिलेगा इंजेक्शन
चिह्नित निजी अस्पताल की ओर से मरीज का पुर्जे, कोविड टेस्ट रिपोर्ट व आधार कार्ड की प्रति जिला स्तर पर सहायक औषधि नियंत्रण प्रशासन की ओर से विकसित गूगल फ़ॉर्म पर अपलोड किया जायेगा। सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा गूगल फ़ॉर्म से कागजातों को आवश्यक जांचोपरांत निजी अस्पताल को उक्त दवा आवंटित की जायेगी। अपरिहार्य कारणवश अधियाचना नहीं होने की स्थिति में सहायक औषधि नियंत्रक वस्तुस्थिति व समुचित कागजातों की समीक्षा करते हुए आकस्मिकता में उक्त औषधि का आवंटन कर सकेंगे। एक मरीज को समुचित कागजातों के आधार पर तीन चरणों में वॉयल उपलब्ध करायी जायेगी। प्रथम चरण में दो, दूसरे चरण में दो और तीसरे चरण में दो वॉयल उपलब्ध कराई जायेगी
चुकानी होगी निर्धारित कीमत
निजी अस्पतालों को बीएमएसआईसीएल की ओर से निर्धारित दर के आधार पर दवा के विक्रय मूल्य का भुगतान सिविल सर्जन भोजपुर के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान करना होगा

Related posts

आठ सालों से लंबित अनुदान समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षकों ने बुधवार को विधायक शाहीन के आवास का घेराव किया

ETV News 24

दो दर्जन असहाय के बीच कंबल का वितरण मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वितरण किया

ETV News 24

पूर्व मंत्री, पद्मभूषण से विभूषित हुकुमदेव नारायण यादव को पग चादर से किया सम्मानित

ETV News 24

Leave a Comment