ETV News 24
बिहारसुपौल

डॉक्टरों की मनमानी,रुपयों की लालच में नाजुक बच्चों की ली जान

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत अनुमंडल गेट सामने सरकारी मवेशी अस्पताल बगल डॉ0 ललन कुमार यादव,क्लिनिक यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर,की है।
गौनाहा पंचायत के पुरणदाहा वार्ड नं0 14,का रहनेवाला गरीब महादलित पीड़ित परिवार ने बताया की मेरा बच्चा 05,महीने का है।
जिसे पाँच दिनों से डॉ0 ललन कुमार यादव, के क्लिनिक यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर, में भर्ती करवाया गया है।
पीड़ित ने बताया की डॉ0 ललन कुमार यादव, पूर्णिया के सरकारी अस्पताल में काम करता है।
जो त्रिवेणीगंज के अनुमंडल गेट सामने मवेशी अस्पताल बगल में यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर चलता है।
डॉ0 ललन कुमार यादव, ने मेरे 05,महीने के बीमार बच्चों का तबियत ठीक करने का गारन्टी लिया था।
पाँच दिनों में मुझ जैसे गरीब महादलित से 44, हजार रुपए भी ले चुकें हैं।
रुपए की लालच में मेरे छोटे से नाजुक बच्चों को मार दिया।
वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया की मेरे द्वारा डॉ0 ललन कुमार यादव, को कई दिनों से बताया जा रहा है की अगर आप बच्चों का ईलाज ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं।
या आपको बच्चे का बीमारी समझ में नहीं आ रहा है तो रेफर कर दीजिए मैं छोटे से नाजुक बच्चों को लेकर कहीं और जाकर बच्चों के अच्छे डॉक्टर के पास ले जाकर ईलाज करवाएंगे।
लेकिन डॉक्टर साहब, हैं की रुपए के लालच में रुपए कमाने के चक्कर में छोटे से नाजुक बच्चे की जान ले ली।
वहीं सुपौल सदर अस्पताल के सिविल सर्जन, से सरकारी मोबाइल नम्बर-9470003790,पर सम्पर्क कर चल रहे यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर,के लेखा जोखा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी से पता कर लीजिए।
साथ हीं ये भी बताया की हम अभी नए आए हैं मुझे पता नहीं है।
वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी बीरेंद्र द्रवै, से सरकारी मोबाइल नंबर- 9470003801,पर कई बार सम्पर्क किया गया लेकिन नहीं लगा।
वहीं त्रिवेणीगंज अस्पताल मैनेजर प्रेमरंजन, से मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मेरे पास यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर, का कोई लेखा जोखा नहीं है।
प्रभारी बीरेंद्र द्रवै, के पास होगा।
जब मैनेजर से बोला गया की सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन नहीं लग रहा है।
तो उन्होंने दूसरा मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने को बताया।
साथ हीं ये भी बताया की प्रभारी बीरेंद्र द्रवै, कई दिनों से अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं आते हैं।
कभी कभी अपने ड्यूटी के जगह पर दूसरे को भेज देते हैं।
वहीं त्रिवेणीगंज अस्पताल प्रभारी बीरेंद्र द्रवै, से-7004284784,पर सम्पर्क कर चल रहे यदुवंशी चाईल्ड केयर सेंटर,के बारे में पूछा गया तो पहले तो फोन कट कर दिया।
बाद फोन कर उन्होंने बताया की मेरे पास कोई लेखा जोखा नहीं है।
सुपौल सिविल सर्जन, से पूछिए।
साथ हीं कोरोना का हवाला देते हुए उलटी सीधी बात कर फोन को काट दिया।
ऐसे त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह प्रशासन नाक के नीचे बिना लेखा जोखा के क्लिनिक चल रहे हैं।
लेकिन कोई देखने वाला नहीं है।
जब कभी बिना लेखा जोखा चल रहे क्लिनिक की बात आती है तो मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।
अब देखना लाजमी होगा की बिना लेखा जोखा चल रहे क्लिनिक पर प्रशासन कब तक नकेल कसने में कामयाब होती है।
या प्रशासन की मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।
गरीब महादलित पीड़ित परिवार बच्चे के मर जाने से रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

आइसा कोर ग्रुप के बैठक में दिल्ली में आयोजित 31मई को छात्र संसद में सैकड़ों छात्रों की कराएगी भागीदारी

ETV News 24

पुलिस ने देशी कट्टा साथ दो जिंदा कारतूस किया बरामद

ETV News 24

प्रोन्नति पाकर शिव कुमार पासवान व बांके बिहारी राय से पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने हाथ मिलाया। पुलिस अधीक्षक में परिदृश्यता पूर्वक पद की गरिमा को बरकरार रखने की सलाह दी

ETV News 24

Leave a Comment