ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

अखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज व्रत

– सुहागिनें पति के दीर्धायु के लिए रखती हैं व्रत
-तृतीया तिथि को 24 घंटे निराजल व्रत रखने की है मान्यता

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ / रोहतास । प्रखण्ड क्षेत्र मे
पति के दीर्घायु (अखंड सौभाग्य) की कामना से महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का निराजल वर्त रखा। वो 24 घंटे बाद ही व्रत का पारण करेंगी। इस दौरान वो शाम ढलने से पूर्व भगवान शंकर, माता पार्वती और मां की गोद में बैठे भगवान श्री गणेश की मृणमयी प्रतिमा (कच्ची मिट्टी की बनी मूर्ति) की पूजा की। दावथ में व्रती महिलाएं ने माँ आशा वरी मंदिर मे जाकर दर्शऩ-पूजन कर सौभाग्य का आशीर्वाद मांगी। ऐसे में सुहागिन महिलाओं ने सभी शृंगार कर मंदिर जा कर मां का पूजन किया और आशीर्वाद ग्रहण किया। वही कल प्रातः काल भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी का पूजन कर व्रत का पारण करेंगे।

 

Related posts

12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

ETV News 24

गरीब असहाय अल्पसंख्यक लोगों को निशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है: अख्तर अंसारी

ETV News 24

मुख्यमंत्री ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें नमन किया

ETV News 24

Leave a Comment