ETV News 24
पटनाबिहार

मुख्यमंत्री ने देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें नमन किया

Etv news 24/ sarfraz alam

पटना :- देशरत्न डॉ० राजेन्द्र की 137वीं जयंती के अवर राजेन्द्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डॉ० राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। माल्यार्पण के पश्चात् राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने स्वदेशी कंबल आश्रम की चरखा कात रही महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।

राजेन्द्र चौक से राज्यपाल श्री फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार राजेन्द्र घाट पहुॅचकर देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की समाधि स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री रामप्रीत पासवान, खान भूतत्व मंत्री श्री जनक राम, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, विधायक श्री संजीव चौरसिया, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं भी प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल, पटना के जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन एवं गीत प्रस्तुत किया।

Related posts

विद्यालय में छात्राओं ने किया डांडिया नृत्य का आयोजन

ETV News 24

थाना में खुदकुशी मामले के जिम्मेवार थानाध्यक्ष पर 302 का मामला दर्ज हो- माले

ETV News 24

सुशासन बाबू के राज में आज भी सड़क के लिए तरस रहे महादलित बस्ती के लोग

ETV News 24

Leave a Comment