ETV News 24
बिहारसुपौल

सुशासन बाबू के राज में आज भी सड़क के लिए तरस रहे महादलित बस्ती के लोग

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थलहा गढ़िया दक्षिण पंचायत के कुपड़िया मनाचकला में हजारों की संख्या में रहनेवाले महादलित बस्ती के लोगों की है।
महादलित बस्ती के लोगों ने बताया की कई वर्ष बीतने को चले हैं लेकिन भेंगा नदी के बांध होकर गुजर रही सड़क को अबतक कोई भी प्रतिनिधि सुद्धि लेने नहीं आए हैं।
जिसका खामिजियाना हज्जारों की संख्या में रहनेवाले हम सभी महादलित बस्ती के लोगों को भोगनी पड़ रही है।
भेंगा नदी के बांध से होकर गुजर रही सड़क में तेज पानी वहाव के कारण बनी बांध पर सड़क को नदी अपने लपेटे में ले ली है।
जिससे कार्य के लिए त्रिवेणीगंज मुख्यालय जाने आने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इतना हीं नहीं अगर गाँव में कोई महिला, पुरूष, बूढ़े, बच्चे, बीमार पड़ जाए तो मरीज को तुरन्त ईलाज के लिए ले जाना हो जान बचाना हो तो पाँच से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
बाद में पता चलता है की बीमारी को तुरंत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दूरी तय करने की वजह से उनकी मौत हो गई।
कुछ ग्रामीणों ने बताया की भेंगा नदी बांध होकर गुजर रही सड़क को पानी का तेज वहाव के कारण नदी अपने आहोश में शमा रही है।
कुछ लोगों ने ये भी बताया की सड़क टूट जाने के कारण पाँव पैदल हो साइकल से हो या बाइक से कई बार दुर्घटना होते होते बच जाती है।
कई बार तो दुर्घटना भी हो गई है।
साथ हीं ये भी बताया की कुछ दूर सड़क बनी भी है।
लेकिन बीच के बांध वाली सड़क को टूट जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सांसद,हो या विधायक,या पंचायत के प्रतिनिधि कोई सुद्धि लेने नहीं आते हैं।
सिर्फ चुनाव के समय आते हैं वोट लेकर जीत हांसिल कर चले जाते हैं।
एक बार भी गाँव में झांकी देने तक नहीं आते हैं।
की गाँव जनता किस परिस्थिति में किस हाल में जी रहे हैं।
जिंदा भी है या मर गए।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू को महादलित के नेता कहे जाने के बाद भी आज परेशानी झेलने को मजबूर हैं हजारों की संख्या में रहनेवाले महादलित बस्ती के लोग।

Related posts

दस दिन पूर्व लगा नल जल का टंकी ध्वस्त

ETV News 24

ठोरसन के बधार से पलायन कर भाग रहे हिरण का बच्चा स्कॉर्पियो के टकराव से जख्मी

ETV News 24

सोखता,नाली आउटलेट, जंक्शन चैंबर निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई

ETV News 24

Leave a Comment