ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

दस दिन पूर्व लगा नल जल का टंकी ध्वस्त

करगहर रोहतास
प्रखंड क्षेत्र के शिवन पंचायत के शिवन गांव के वार्ड नंबर 7 में बुधवार को नल-जल योजना के टंकी का ध्वस्त हो गया. दस दिन पहले ही पंचायत के वार्ड 7में टंकी लगा था जैसे ही पानी भरा गया, अचानक नल-जल योजना की टंकी फट गया और पूरा ध्वस्त हो गया.

. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस योजना में घटिया किस्म की टंकी का प्रयोग किया गया है. कई लोगों ने यह भी बताया कि कार्य में बड़े पैमाने पर लूट-खसोट की गई है और घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया
वार्ड सदस्य आजाद कुमार ने बताया कि नल-जल योजना का टंकी करीब दस दिन पहले लगा था, लेकिन पहली बार पानी चढ़ाते ही यह घ्वस्त हो गया. घटिया निर्माण सामग्री को लेकर वीडियो धमेंद्र कुमार को दे दी गई है

Related posts

समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुजीत कुमार श्रीवास्तव हुए सेवानिवृत्त

ETV News 24

स्नातक परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन ही मुख्य लक्ष्य : अनवर ईमाम

ETV News 24

आगामी विधानसभा चुनाव एक नए स्तर से होने जा रहा है: विकास सिंह

ETV News 24

Leave a Comment