ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सरपंच पति ने रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर की आत्महत्या

करगहर/रोहतास/Etv news 24 /मैनुदिन

गुरुवार को थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के बधार के समीप रेलवे ट्रैक पर रीवां ग्राम पंचायत के सरपंच पति ने सिर रखकर अपनी जीवन समाप्त कर ली । आर्थिक तंगी से जूझ रहे सरपंच प्रतिनिधि ने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मां और पत्नी से कुछ पैसों की मांग की । जब दोनों ने इंकार कर दिया तो गुस्से में चिलबिली स्थित रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गया और आत्महत्या कर ली ।

घटना के संबंध में चरवाहों ने बताया कि वे समीप में स्थित पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर मवेशियों को चरा रहे थे । इस बीच रीवां गांव की ओर से आ रहा एक युवक बाइक को खड़ा कर रेलवे ट्रैक के समीप टहलने लगा । चरवाहों ने यह सोचा कि युवक बाइक खड़ा कर लघुशंका करने जा रहा है । इस बीच कुदरा की ओर से तेज गति से आ रही एक मालगाड़ी की ओर बढ़ने लगा तो उन्हें शंका हुई और वे शोर मचा कर उसे रोकने का प्रयास किया । लेकिन युवक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उसने रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली । चरवाहों ने बताया कि वे तेजी से घटनास्थल की ओर दौड़े । तब तक सर धड़ से अलग हो चुका था । ग्राम पंचायत का सरपंच पति होने के कारण सभी ने पहचान लिया कि यह धर्मराज पासवान है । उन्होंने घटना की जानकारी चिलबिली और रीवां गांवों में दी । जहां से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सोच विचार कर परिवार को लफड़ा से बचाने के लिए शव को रीवां गांव में ले आए । जहां उन्होंने सरपंच पति का अंतिम संस्कार कर दिया ।

Related posts

सोन नहरों के टेल इंड तक पहुंचने लगा पानी, आठ जिलों में होगी रबी फसल की सिचाई

ETV News 24

शिवपुर में प्रखंड स्तरीय पशुपालन प्रशिक्षण का आयोजन

ETV News 24

चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने युवक को दबोचा

ETV News 24

Leave a Comment